Chat में अपने-आप अनुवाद होने की सुविधा का इस्तेमाल करना

ज़रूरी जानकारी: इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला Google Workspace या Google AI प्लान होना चाहिए. Gemini की सुविधाओं और प्लान के बारे में जानें.

अपने-आप अनुवाद होने की सुविधा, Google Chat में मिलने वाले मैसेज को अपने-आप आपकी पसंदीदा भाषा में बदल देती है, ताकि मैसेज को आसानी से समझा जा सके. इसके लिए, Google खाते की सेटिंग में जाकर, पसंदीदा भाषा सेट करनी होती है. भाषा की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

ध्यान दें: अपनी पसंदीदा भाषा में बदलाव करने पर, अनुवाद की इस सुविधा में यह बदलाव लागू होने में 24 घंटे लग सकते हैं.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि अपने-आप अनुवाद होने की सुविधा किन भाषाओं के लिए उपलब्ध है

बेहतर मशीनी अनुवाद मॉडल के लिए उपलब्ध सभी भाषाओं में, अपने-आप अनुवाद होने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Chat में या Gmail में मौजूद Chat में अपने-आप अनुवाद होने की सुविधा चालू करना

अपने-आप अनुवाद होने की सुविधा चालू करने पर, मैसेज का अपने-आप अनुवाद हो जाता है. अनुवाद नहीं किया गया मूल मैसेज देखने के लिए, मैसेज के नीचे मौजूद टॉगल पर क्लिक करें. अनुवाद किए गए मैसेज सिर्फ़ आपको दिखते हैं.

Google Chat में:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद मैसेज और मीडिया पर क्लिक करें.
  3. "अपने-आप अनुवाद होने की सुविधा" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  4. हो गया पर क्लिक करें.

Gmail में:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, Chat और Meet टैब पर क्लिक करें.

    Gmail की सेटिंग पर जाएं

  4. "Chat की सेटिंग" के बगल में, चैट की सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. "अपने-आप अनुवाद होने की सुविधा" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  6. हो गया पर क्लिक करें.

अहम जानकारी:

  • मोबाइल पर इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर: यह सेटिंग सिर्फ़ नए मैसेज पर लागू होगी. हालांकि, ऐप्लिकेशन को फिर से इंस्टॉल करने पर, इस सेटिंग का असर पहले से मौजूद मैसेज पर भी पड़ेगा.
  • वेब पर इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर: पेज को रीफ़्रेश करने पर, यह सेटिंग पहले से मौजूद मैसेज पर भी लागू होगी.
  • अगर मैसेज छोटा है या जिस भाषा का अनुवाद करना है वह साफ़ तौर पर समझ में नहीं आ रही है, तो हो सकता है कि अपने-आप अनुवाद होने की सुविधा काम न करे.

किसी अनुवाद के बारे में सुझाव/राय देना या शिकायत करना

Google Workspace with Gemini अभी सीख रहा है. इसलिए, ऐसा हो सकता है कि यह आपके अनुरोध को पूरा न कर पाए.

अगर जनरेट किया गया अनुवाद गलत या आपत्तिजनक लग रहा है, तो आपके पास सुझाव/राय देने या शिकायत करने का विकल्प है:

Gemini की सुविधाओं से मिलने वाले सुझावों के बारे में जानकारी

  • Gemini की सुविधाओं से मिलने वाले सुझाव, Google की राय से अलग हो सकते हैं. इसलिए, Google को इन सुझावों के लिए ज़िम्मेदार नहीं माना जाना चाहिए.
  • मेडिकल, कानूनी, वित्तीय या अन्य पेशेवर सलाह के लिए, Gemini की सुविधाओं पर भरोसा न करें.
  • Gemini की सुविधाओं से मिलने वाले सुझाव गलत या आपत्तिजनक हो सकते हैं. आपके सुझाव, शिकायत या राय से Gemini को बेहतर और सुरक्षित बनाने में मदद मिलती है.
  • Google Workspace Enterprise के असली उपयोगकर्ता, इसकी मदद से अपने सुझाव, शिकायत या राय दे सकते हैं. सुझाव, शिकायत या राय सबमिट करने से पहले, असली उपयोगकर्ताओं को यह सूचना दी जाती है कि वे उसमें निजी, संवेदनशील या गोपनीय जानकारी न दें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1376582255065866986
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false
false
false