Google Chat में पोल ऐप का इस्तेमाल करना

Google Chat के पोल ऐप्लिकेशन की मदद से, टीम के इनपुट को फटाफट इकट्ठा किया जा सकता है और फ़ैसले लिए जा सकते हैं.

अहम जानकारी:

पोल बनाना

डायरेक्ट मैसेज, ग्रुप मैसेज या स्पेस में पोल बनाया जा सकता है. साथ ही, लोग उस पर वोट कर सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. पोल ऐप जोड़ने के लिए:
    1. कोई डायरेक्ट मैसेज, ग्रुप मैसेज या स्पेस चुनें.
    2. जवाब देने वाले फ़ील्ड में, /poll या @poll डालें.
    3. पोल ऐप चुनें.
      • अगर आपने इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल पहली बार किया है, तो डायलॉग बॉक्स में, ऐप्लिकेशन जोड़ें और भेजें पर क्लिक करें.
  3. कोई पोल बनाने के लिए, डायलॉग बॉक्स में कोई सवाल और चार विकल्प डालें.
    • ज़रूरी नहीं:
      • छह और विकल्प जोड़ने के लिए, ज़्यादा विकल्प जोड़ें पर क्लिक करें.
      • “बेहतर विकल्प” में जाकर, “एक से ज़्यादा वोट करने की अनुमति दें” या “उपयोगकर्ताओं के नाम छिपाएं” के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
      • अपने पोल का अनुवाद करने के लिए:
        1. पोल की भाषा बदलें पर क्लिक करें.
        2. भाषा को चुनें.
  4. बनाएं पर क्लिक करें.

किसी पोल में वोट दें

जब कोई व्यक्ति पोल बनाता है, तो आपको चैट पर इसकी सूचना मिलती है.

  • किसी पोल में वोट करने के लिए, अपनी पसंद के विकल्प के बगल में मौजूद, वोट करें पर क्लिक करें.
  • पोल के नतीजों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, नतीजे दिखाएं पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
9089952340693634122
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false
false
false