स्पेस और मैसेज में फ़ाइलें, मैसेज, और लिंक पिन करना

Chat में बोर्ड टैब की मदद से, अपने ज़रूरी मैसेज, फ़ाइलें, लिंक, इमेज, और वीडियो को स्पेस में पिन किया जा सकता है. साथ ही, किसी व्यक्ति या ग्रुप के साथ डायरेक्ट मैसेज में भी इन्हें पिन किया जा सकता है.

  • ज़रूरी चीज़ों को पिन करना: बोर्ड पर ज़रूरी मैसेज, फ़ाइलें, लिंक, इमेज, और वीडियो पिन किए जा सकते हैं.
  • ज़रूरी आइटम आसानी से ऐक्सेस करना: बोर्ड, दाएं पैनल में आसानी से उपलब्ध होता है. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि सभी आइटम व्यवस्थित हों और उन्हें आसानी से ऐक्सेस किया जा सके.
  • समय बचाना: समय बचाने के लिए, ज़रूरी मैसेज और फ़ाइलों को हमेशा आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है.
  • स्मार्ट सुझावों का इस्तेमाल करना: समय बचाने के लिए, सुझावों की सुविधा का इस्तेमाल करें. इससे, पिन करने के लिए सबसे अच्छी और काम की फ़ाइलें तुरंत मिल जाएंगी.

चैट बोर्ड खोलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
  2. कोई बातचीत या स्पेस खोलें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, बोर्ड पर क्लिक करें.

किसी मैसेज को पिन या अनपिन करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
  2. कोई बातचीत या स्पेस खोलें.
  3. जिस मैसेज को पिन करना है इसके बाद ज़्यादा कार्रवाइयां इसके बाद बोर्ड पर पिन करें पर क्लिक करें.
    • अनपिन करने के लिए, अनपिन करें  पर क्लिक करें.

किसी फ़ाइल या लिंक को पिन करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
  2. Chat में, कोई बातचीत या स्पेस खोलें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, बोर्ड इसके बाद संसाधन जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. Drive से कोई फ़ाइल अपलोड करने के लिए, Drive से अपलोड करें या अटैच करें को चुनें.
    1. फ़ाइल का नाम चुनें.
    2. शामिल करें पर क्लिक करें.
    3. ऐक्सेस देने के लिए, पॉप-अप में लोगों के साथ शेयर करें को चुनें.
    4. शेयर करें पर क्लिक करें.
  5. यूआरएल जोड़ने के लिए, लिंक चुनें.
    1. पॉप-अप में, लिंक और लिंक का टाइटल डालें.
    2. लिंक जोड़ें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17655411829857731175
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false
false
false