Google Chat में स्मार्ट चिप का इस्तेमाल करना

Chat में स्मार्ट चिप डालने के लिए, कीवर्ड के साथ “@” टाइप करें:

  • किसी व्यक्ति का ध्यान खींचने के लिए उसे टैग करें. इसके लिए, "@" डालें और फिर उसका नाम या ईमेल पता डालें. जब सही व्यक्ति के नाम का सुझाव दिखे, तो उस पर टैप करें.
  • इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस करने और उनसे इंटरैक्ट करने के लिए, “@” डालें और ऐप्लिकेशन का नाम डालें. जब सही ऐप्लिकेशन का सुझाव दिखे, तो उस पर क्लिक करें.
  • बातचीत से जुड़ी फ़ाइलें खोजने और शेयर करने के लिए, “@” डालें और अपनी फ़ाइल का नाम डालें. सही फ़ाइल का सुझाव मिलने पर क्लिक करें.
  • किसी स्पेस का रेफ़रंस देने या उसे लिंक करने के लिए, “@” और स्पेस का नाम डालें. सही स्पेस का सुझाव मिलने पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: स्मार्ट चिप में किसी उपयोगकर्ता का नाम टैग करने का मतलब यह नहीं है कि उसे आपके दस्तावेज़ का ऐक्सेस अपने-आप मिल जाता है. किसी अन्य उपयोगकर्ता को ऐक्सेस देने के लिए, आपको अपना दस्तावेज़ शेयर करना होगा.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
    • "@" टाइप करें और फिर सुझावों में से चुनें. इसके अलावा आप अक्षर, अंक या सिंबल भी डाल सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4633487366523160717
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false
false