Chat में स्मार्ट चिप डालने के लिए, कीवर्ड के साथ “@” टाइप करें:
- किसी व्यक्ति का ध्यान खींचने के लिए उसे टैग करें. इसके लिए, "@" डालें और फिर उसका नाम या ईमेल पता डालें. जब सही व्यक्ति के नाम का सुझाव दिखे, तो उस पर टैप करें.
- इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस करने और उनसे इंटरैक्ट करने के लिए, “@” डालें और ऐप्लिकेशन का नाम डालें. जब सही ऐप्लिकेशन का सुझाव दिखे, तो उस पर क्लिक करें.
- बातचीत से जुड़ी फ़ाइलें खोजने और शेयर करने के लिए, “@” डालें और अपनी फ़ाइल का नाम डालें. सही फ़ाइल का सुझाव मिलने पर क्लिक करें.
- किसी स्पेस का रेफ़रंस देने या उसे लिंक करने के लिए, “@” और स्पेस का नाम डालें. सही स्पेस का सुझाव मिलने पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: स्मार्ट चिप में किसी उपयोगकर्ता का नाम टैग करने का मतलब यह नहीं है कि उसे आपके दस्तावेज़ का ऐक्सेस अपने-आप मिल जाता है. किसी अन्य उपयोगकर्ता को ऐक्सेस देने के लिए, आपको अपना दस्तावेज़ शेयर करना होगा.
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
- "@" टाइप करें और फिर सुझावों में से चुनें. इसके अलावा आप अक्षर, अंक या सिंबल भी डाल सकते हैं.