Google Chat में खोज ऑपरेटर इस्तेमाल करना

Google Chat में खोज नतीजों को फ़िल्टर करने के लिए, सिंबल या शब्दों का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे सिंबल और शब्दों को खोज ऑपरेटर कहा जाता है. बेहतर नतीजे पाने के लिए, एक से ज़्यादा खोज ऑपरेटर मिला-जुलाकर इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

इस्तेमाल किए जा सकने वाले खोज ऑपरेटर

अहम जानकारी: Gmail में Chat का इस्तेमाल करते समय, खोज ऑपरेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है.

क्या-क्या खोजा जा सकता है खोज ऑपरेटर और उदाहरण
किसी व्यक्ति से मिले मैसेज खोजें.

from:

उदाहरण:

from:me

from:john@xyz.com

वे मैसेज खोजें जिनमें Google Docs, Sheets या Slides का कोई अटैचमेंट हो.

has:doc

has:sheet

has:slide

वे मैसेज खोजें जिनमें कोई अटैचमेंट हो. जैसे, फ़ाइल, लिंक, वीडियो.

has:file

has:url

has:video

has:pdf

has:image

वे मैसेज खोजें जिनमें किसी व्यक्ति को टैग किया गया हो.

at:

उदाहरण:

at:me

at:rashad

at:fatima@xyz.com

कोई शब्द या वाक्यांश खोजें.

" "

उदाहरण:

"happy birthday"

"anniversary"

खोज के नतीजों से कुछ मैसेज हटाएं.

-

उदाहरण:

from:issac -from:jenny

-birthday from:jenny

-has:file from:issac

किसी तय समयावधि के दौरान भेजे गए मैसेज खोजें.

after:

before:

उदाहरण: 

after:16/04/2023

before:18/04/2023

“d” (दिन), “m” (महीना), और “y” (साल) का इस्तेमाल करके, किसी तय समयावधि के बाद के मैसेज या उससे पहले के मैसेज खोजें.

older_than:

newer_than:

उदाहरण:

newer_than:2d

older_than:1y

किसी तय समयावधि के दौरान भेजे गए मैसेज खोजने के लिए टाइमज़ोन डालें.

tz:GMT+hh:mm

tz:GMT-hh:mm

उदाहरण:

after:02/01/2023 before:20/12/2023 tz:GMT-05:30

newer_than:3d older_than:2d tz:GMT+05:00

डायरेक्ट मैसेज या किसी स्पेस में मौजूद मैसेज खोजें.

डायरेक्ट मैसेज खोजें

is:dm

is:chat

किसी स्पेस में मौजूद मैसेज खोजें

is:room

उदाहरण:

happy birthday is:dm

anniversary is:room

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9782577792044245995
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false