किसी खास मैसेज का लिंक

चैट बातचीत में मौजूद किसी खास मैसेज का लिंक कॉपी करके, उसे बातचीत में शामिल अन्य सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है.

किसी खास मैसेज का लिंक कॉपी करना

अहम जानकारी: बातचीत में पहले से शामिल लोग ही मैसेज को ऐक्सेस कर सकते हैं और उनके लिंक शेयर कर सकते हैं. जब किसी ऐसे व्यक्ति के साथ मैसेज का लिंक शेयर किया जाता है जो बातचीत में शामिल नहीं है, तो उसे एक सूचना मिलती है. इसमें बताया जाता है कि उसके पास इस मैसेज का ऐक्सेस नहीं है.

  1. Chat ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. वह चैट बातचीत चुनें जिसमें मौजूद मैसेज का आपको लिंक चाहिए.
  3. मैसेज पर टैप करके रखें.
  4. लिंक कॉपी करें पर टैप करें.

ध्यान दें: यह सुविधा, विषय के हिसाब से व्यवस्थित किए गए स्पेस के लिए उपलब्ध नहीं है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6538198867238704599
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false