Google Chat में, स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा का इस्तेमाल करना

स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा का इस्तेमाल करके, तेज़ी से मैसेज लिखे जा सकते हैं. यह सुविधा मशीन लर्निंग की मदद से बनाई गई है. टेक्स्ट डालते ही, स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा आपको सुझाव देने लगती है.

अहम जानकारी:

  • स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा, अंग्रेज़ी, स्पैनिश, फ़्रेंच, इटैलियन, और पॉर्चगीज़ में उपलब्ध है. स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा को, जवाब देने के लिए नहीं बनाया गया है. ऐसा हो सकता है कि इसके सुझाव हमेशा सही न हों.
  • स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको स्मार्ट फ़ीचर और मनमुताबिक बनाने की सेटिंग चालू करनी होगी. Google के प्रॉडक्ट में स्मार्ट फ़ीचर और मनमुताबिक बनाने की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

Chat में, स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा का इस्तेमाल करना

  1. कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा” में जाकर, “वेब और डेस्कटॉप पर मैसेज लिखते समय, लिखने के सुझाव दिखाने की सुविधा चालू करें” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.

Gmail के साइडबार में मौजूद Chat में, स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा का इस्तेमाल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, Chat और Meet इसके बाद चैट की सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. “स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा” में जाकर, “वेब और डेस्कटॉप पर मैसेज लिखते समय, लिखने के सुझाव दिखाने की सुविधा चालू करें” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
सलाह: किसी सुझाव का इस्तेमाल करने के लिए, अपने कीबोर्ड पर Tab दबाएं.

मशीन लर्निंग के बारे में जानकारी

भाषा समझने वाले मॉडल, बोले गए शब्दों को टेक्स्ट में अपने-आप बदलने के लिए अरबों सामान्य वाक्यांशों और वाक्यों का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए, वे भी इंसानों की तरह ही अनजाने में भेदभाव कर सकते हैं.

यह जानना ज़रूरी है, और इस पर चर्चा जारी है कि इससे निपटने के लिए क्या किया जाए.

Google का मकसद ऐसे प्रॉडक्ट बनाना है जो सभी के काम आएं. हम अनजाने में होने वाले भेदभाव के बारे में पता लगा रहे हैं और उन्हें कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4700627250108712255
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false
false
false