स्पेस की सेटिंग मैनेज करना

स्पेस मैनेजर ये काम कर सकता है:

  • स्पेस में कौन शामिल हो सकता है.
  • स्पेस के सदस्यों और ग्रुप को कौन मैनेज कर सकता है.
  • स्पेस को संगठन के सभी सदस्य ऐक्सेस कर सकते हैं या सिर्फ़ वे सदस्य जिन्हें इसमें शामिल होने का न्योता मिला है.
  • स्पेस के सदस्यों को दी जाने वाली अनुमतियां कंट्रोल कर सकता है.

अहम जानकारी:

स्पेस को ऐक्सेस करने की सेटिंग अपडेट करना

स्पेस मैनेजर यह तय कर सकता है कि स्पेस का ऐक्सेस, संगठन के सभी सदस्यों को देना है या सिर्फ़ उन सदस्यों को जिन्हें इसमें शामिल होने का न्योता मिला है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. बाईं ओर, जिस स्पेस के ऐक्सेस लेवल में बदलाव करना है उसे चुनें.
  3. सबसे ऊपर, स्पेस के नाम के बगल में, डाउन ऐरो डाउन ऐरो and then स्पेस की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. “ऐक्सेस” सेक्शन में जाकर, स्पेस के मौजूदा सदस्यों की सूची के बगल में मौजूद, डाउन ऐरो डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  5. स्पेस के सदस्यों का ऐक्सेस लेवल तय करने के लिए, ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • जिस स्पेस का ऐक्सेस संगठन के कुछ सदस्यों के पास है उसका ऐक्सेस संगठन के सभी सदस्यों को देने के लिए, अपने डोमेन के सभी सदस्यों को चुनें.
    • जिस स्पेस का ऐक्सेस संगठन के सभी सदस्यों के पास है उसका ऐक्सेस संगठन के कुछ सदस्यों को देने के लिए, सीमित सदस्य चुनें.
  6. “सदस्यों और ग्रुप को कौन मैनेज कर सकता है” में जाकर, सभी सदस्य या सिर्फ़ स्पेस मैनेजर को चुनें.

ध्यान दें:

  • जिन स्पेस का ऐक्सेस संगठन के सभी सदस्यों के पास होता है उन स्पेस को ढूंढा और ब्राउज़ किया जा सकता है. ऐसे स्पेस का लिंक भी शेयर किया जा सकता है.
  • सीमित सदस्यों के ऐक्सेस वाले ऐसे स्पेस खोजे जा सकते हैं जिनमें आप भी शामिल हैं.
  • अगर आपने पहले ही अपने संगठन से बाहर के लोगों को स्पेस में शामिल होने की अनुमति दे दी है, तो उस स्पेस का ऐक्सेस सिर्फ़ संगठन के लोगों तक सीमित नहीं किया जा सकता.

स्पेस के लिए अनुमतियां की सेटिंग अपडेट करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. बाईं ओर, जिस स्पेस के ऐक्सेस लेवल में बदलाव करना है उसे चुनें.
  3. सबसे ऊपर, स्पेस के नाम के बगल में, डाउन ऐरो डाउन ऐरो and then स्पेस की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. “अनुमतियां” में जाकर चुनें कि ये काम, स्पेस के सभी सदस्य कर सकते हैं या सिर्फ़ स्पेस मैनेजर:
    • स्पेस की जानकारी में बदलाव करना
    • इतिहास को चालू या बंद करना
    • @सभी का इस्तेमाल करना
    • ऐप्लिकेशन मैनेज करना
    • वेबहुक मैनेज करना
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14046719975429463122
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false