आप जिन स्पेस के सदस्य हैं उन स्पेस में लंबे समय तक नहीं पढ़ी गई बातचीत के बारे में जानकारी पाने के लिए, बातचीत की खास जानकारी का इस्तेमाल करें.
अहम जानकारी: बातचीत की खास जानकारी, फ़िलहाल:
- उन बातचीत में ही दिखती है जिनमें इसकी ज़रूरत हो.
- अंग्रेज़ी में ही देखी जा सकती है.
- Google Workspace खातों में उपलब्ध है.
Google Chat में बातचीत की खास जानकारी को चालू या बंद करने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
- सेटिंग
बातचीत की खास जानकारी पर क्लिक करें.
- "ऐसे स्पेस में खास जानकारी दिखाएं जिनमें नहीं पढ़े गए कई मैसेज हैं" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें या उससे सही का निशान हटाएं.
Gmail में बातचीत की खास जानकारी को चालू या बंद करने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सेटिंग
सभी सेटिंग देखें
Chat और Meet पर क्लिक करें.
- चैट की सेटिंग मैनेज करें
बातचीत की खास जानकारी पर क्लिक करें.
- "ऐसे स्पेस में खास जानकारी दिखाएं जिनमें नहीं पढ़े गए कई मैसेज हैं" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें या उससे सही का निशान हटाएं.