स्पेस में होने वाली बातचीत की खास जानकारी पाएं

आप जिन स्पेस के सदस्य हैं उन स्पेस में लंबे समय तक पढ़ी नहीं गई बातचीत के बारे में जानकारी पाने के लिए, ‘बातचीत की खास जानकारी’ सुविधा का इस्तेमाल करें. ‘बातचीत की खास जानकारी’ सुविधा को चालू करने पर, बातचीत की खास जानकारी:

  • उन बातचीत में ही दिखती है जिनमें इसकी ज़रूरत हो.
  • अंग्रेज़ी में दिखती है.

अहम जानकारी: ‘बातचीत की खास जानकारी’ सुविधा, सिर्फ़ Google Workspace खातों के लिए उपलब्ध है.

Google Chat में ‘बातचीत की खास जानकारी’ सुविधा को चालू या बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chat ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू  इसके बाद सेटिंग  पर टैप करें.
  3. स्क्रोल करके, “चैट और स्पेस” पर जाएं.
  4. "बातचीत की खास जानकारी" को चालू या बंद करें.

Gmail में, ‘बातचीत की खास जानकारी’ सुविधा को चालू या बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail  खोलें.
  2. मेन्यू  इसके बाद सेटिंग  पर टैप करें.
  3. स्क्रोल करके, “Gmail में ऐप्लिकेशन” पर जाएं.
  4. Chat पर टैप करें.
  5. "बातचीत की खास जानकारी" को चालू या बंद करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4965464310659621412
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false