स्पेस में होने वाली बातचीत की खास जानकारी पाएं

आप जिन स्पेस के सदस्य हैं उन स्पेस में लंबे समय तक पढ़ी नहीं गई बातचीत के बारे में जानकारी पाने के लिए, ‘बातचीत की खास जानकारी’ सुविधा का इस्तेमाल करें. ‘बातचीत की खास जानकारी’ सुविधा को चालू करने पर, बातचीत की खास जानकारी:

  • उन बातचीत में ही दिखती है जिनमें इसकी ज़रूरत हो.
  • अंग्रेज़ी में दिखती है.

अहम जानकारी: ‘बातचीत की खास जानकारी’ सुविधा, सिर्फ़ Google Workspace खातों के लिए उपलब्ध है.

Google Chat में बातचीत की खास जानकारी को चालू या बंद करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
  2. सेटिंग  इसके बाद बातचीत की खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "नहीं पढ़े गए कई मैसेज के साथ स्पेस में खास जानकारी दिखाएं" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.

Gmail में बातचीत की खास जानकारी को चालू या बंद करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सेटिंग  इसके बाद सभी सेटिंग देखें इसके बाद Chat और Meet पर क्लिक करें.
  3. चैट की सेटिंग मैनेज करें इसके बाद बातचीत की खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. "नहीं पढ़े गए कई मैसेज के साथ स्पेस में खास जानकारी दिखाएं" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8577331185574697349
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false