Google Chat में पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी के बारे में जानकारी

Google Chat की मदद से, अपने संगठन के लोगों के साथ पसंद के मुताबिक इमोजी बनाएं और शेयर करें. मैसेज को आपके हिसाब से बनाने और अपनी टीम के कल्चर को शेयर करने के लिए, पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी इस्तेमाल करें.

अहम जानकारी:

  • पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी सिर्फ़ ऑफ़िस और स्कूल वाले खाते के लिए उपलब्ध हैं.
  • आपका एडमिन, पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी की सुविधा को चालू या बंद कर सकता है. जानें कि आपका एडमिन कौन है.
  • अपने संगठन से बाहर के लोगों के साथ, पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी शेयर नहीं किए जा सकते.

पसंद के मुताबिक इमोजी बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
  2. चैट में हुई किसी बातचीत को खोलें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, इमोजी जोड़ें इमोजी पर क्लिक करें.
  4. “इमोजी खोजें” के बगल में, बनाएं  इसके बाद इमेज अपलोड करें इसके बाद सेव करें पर क्लिक करें.

Chat में पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी का इस्तेमाल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
  2. चैट में हुई किसी बातचीत को खोलें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, इमोजी जोड़ें इमोजी पर क्लिक करें.
  4. पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी पर क्लिक करें, ताकि 'पसंद के मुताबिक बनाए गए' संगठन के सभी इमोजी खोले जा सकें.

सलाह: पसंद के मुताबिक बनाए गए किसी इमोजी का नाम देखने के लिए, उस पर कर्सर घुमाएं.

पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी ढूंढना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
  2. चैट में हुई किसी बातचीत को खोलें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, इमोजी जोड़ें इमोजी पर क्लिक करें.
  4. पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी  इसके बाद मैनेज करें पर क्लिक करें.

सलाह: आपके पास, पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी को नाम से खोजने का विकल्प है.

पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी मिटाना

अहम जानकारी:

  • पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी को मिटाने पर, उसे आपके संगठन के सभी लोगों के लिए हटा दिया जाता है. इमोजी को मैसेज या प्रतिक्रियाओं से भी हटा दिया जाता है.
  • आपके पास, पसंद के मुताबिक बनाए गए वही इमोजी मिटाने का विकल्प होता है जिसे आपने बनाया है.
  • इमोजी मैनेजर, संगठन में मौजूद किसी भी व्यक्ति के बनाए गए, पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी मिटा सकते हैं.

पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी को मिटाने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
  2. चैट में हुई किसी बातचीत को खोलें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, इमोजी जोड़ें इमोजी पर क्लिक करें.
  4. पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी  इसके बाद मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. इमोजी के दाईं ओर, मिटाएं  इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.

अपने संगठन में पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी ढूंढना

इमोजी मैनेजर के तौर पर, ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपने संगठन के लोगों की पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी ढूंढें.
  • इमोजी की पहचान करें:
    • इमेज
    • नाम
    • क्रिएटर का नाम
    • साइट बनाने की तारीख

पसंद के मुताबिक बनाया गया इमोजी ढूंढने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
  2. सेटिंग इसके बाद पसंद के मुताबिक बनाया गया इमोजी मैनेज करें पर क्लिक करें.

 सलाह: खोज बार में, नाम के हिसाब से इमोजी खोजे जा सकते हैं.

अपने संगठन में पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी मिटाना

इमोजी मैनेजर के तौर पर, आपके पास उन इमोजी को मिटाने का विकल्प होता है जो समस्या पैदा करने वाले हों या आपके संगठन के दिशा-निर्देशों का पालन न करते हों.

अहम जानकारी: मैसेज और प्रतिक्रियाओं से, मिटाए गए इमोजी हटा दिए जाते हैं. संगठन का कोई भी व्यक्ति इन्हें शेयर या इनका इस्तेमाल नहीं कर सकता.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
  2. सेटिंग इसके बाद पसंद के मुताबिक बनाया गया इमोजी मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. जिस इमोजी को मिटाना है उसके दाईं ओर, ज़्यादा कार्रवाइयां इसके बाद इमोजी मिटाएं  इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15286375182909907777
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false