स्पेस में मुख्य बातचीत के साथ-साथ, किसी भी मैसेज का जवाब देकर एक अलग थ्रेड बनाई जा सकती है. अहम बातचीत को ट्रैक करने और मुख्य बातचीत को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए, थ्रेड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Google Chat: In-line threading
जानें कि स्पेस में इन-लाइन थ्रेड की सुविधा कैसे काम करती है
Google Chat में की जाने वाली बातचीत को एक ही थ्रेड में व्यवस्थित करने के लिए, स्पेस के लिए इन-लाइन थ्रेड की सुविधा का इस्तेमाल करें. इन-लाइन थ्रेड की सुविधा वाले स्पेस में, ये काम किए जा सकते हैं:
- मुख्य बातचीत वाली विंडो में, पूरे ग्रुप को मैसेज भेजना.
- किसी पुराने मैसेज को कोट करना.
- किसी एक मैसेज का जवाब देकर, थ्रेड शुरू करना.
- किसी मैसेज का जवाब देने के लिए इन-लाइन थ्रेड की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, उस मैसेज की एक अलग थ्रेड बन जाती है. इसमें ज़्यादा से ज़्यादा 500 जवाब दिए जा सकते हैं.
इन-लाइन थ्रेड की सुविधा वाले स्पेस में, उपयोगकर्ता ये काम कर सकते हैं:
- किसी थ्रेड को फ़ॉलो करना. साथ ही, उस थ्रेड में जवाब आने और टैग किए जाने पर सूचनाएं पाना.
- यह पता लगाना कि थ्रेड का जवाब किसने दिया है. हर थ्रेड में, उन उपयोगकर्ताओं के अवतार दिखते हैं जिन्होंने थ्रेड का जवाब दिया है.
इस लेख में जानें:
- थ्रेड में जवाब देना
- किसी थ्रेड को फ़ॉलो या अनफ़ॉलो करना
- थ्रेड की सूचनाएं मैनेज करना
- होम या स्पेस में थ्रेड ढूंढना
थ्रेड में जवाब देना
-
अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
-
Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
-
- कोई स्पेस चुनें.
- मैसेज पर कर्सर ले जाएं.
- मेन्यू में, 'थ्रेड में जवाब दें'
पर क्लिक करें.
- थ्रेड पैनल में स्पेस की दाईं ओर, अपना मैसेज डालें.
- भेजें
पर क्लिक करें.
अहम जानकारी:
- जवाब वाली थ्रेड का थ्रेड पैनल खोलने के लिए, मैसेज के नीचे मौजूद "X जवाब" पर क्लिक करें.
- थ्रेड पैनल का साइज़ बदलने के लिए, पैनल के बाएं बॉर्डर पर मौजूद बार पर क्लिक करके उसे खींचें और छोड़ें.
किसी थ्रेड को फ़ॉलो या अनफ़ॉलो करना
फ़ॉलो की गई थ्रेड, सीधे आपकी होम स्क्रीन पर दिखती हैं. स्पेस और थ्रेड खोजने के बजाय सीधे बातचीत पर जाने के लिए, होम से थ्रेड पर क्लिक करें.
- स्पेस में सबसे ऊपर दाएं कोने में, थ्रेड
पर क्लिक करें.
- थ्रेड पैनल में, किसी थ्रेड पर जाएं:
- किसी थ्रेड को फ़ॉलो करने के लिए, फ़ॉलो करें पर क्लिक करें.
- किसी थ्रेड को अनफ़ॉलो करने के लिए, फ़ॉलो किया जा रहा है पर क्लिक करें.
- थ्रेड पैनल में सबसे ऊपर, उपलब्ध थ्रेड की सूची को फ़िल्टर करने के लिए, इस पर क्लिक करें:
- मुझे टैग किया गया है: ऐसे थ्रेड जहां आपका नाम टैग किया गया है.
- फ़ॉलो किया जा रहा है: वे थ्रेड जिन्हें फ़ॉलो किया जा रहा है.
कोई थ्रेड अपने-आप फ़ॉलो हो जाता है, अगर:
- आपने थ्रेड शुरू करने वाला मुख्य मैसेज लिखा हो.
- आपने थ्रेड के ज़रिए जवाब दिया हो या आपका नाम टैग किया गया हो.
- आपने किसी स्पेस की सूचना सेटिंग को “सभी” के लिए सूचना पाने के तौर पर सेट किया है.
थ्रेड की सूचनाएं मैनेज करना
थ्रेड में, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि नए मैसेज की सूचना कैसे और कब मिले.
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
- स्पेस में सबसे ऊपर, स्पेस का नाम
सूचनाएं पर क्लिक करें.
- सूचनाओं के लिए कोई विकल्प चुनें:
- सभी: सभी नए मैसेज और थ्रेड पर जवाब आने पर सूचनाएं पाएं.
- "सभी" चुनने पर, उस स्पेस के लिए सभी नई थ्रेड अपने-आप फ़ॉलो हो जाएंगी.
- किसी थ्रेड को अनफ़ॉलो करने के लिए, थ्रेड
फ़ॉलो की जा रही है पर क्लिक करें.
- मुख्य बातचीत: सभी नई मुख्य बातचीत, आपका नाम टैग किए जाने, और फ़ॉलो की गई थ्रेड में जवाब आने पर सूचनाएं पाएं.
- आपके लिए: आपका नाम टैग किए जाने पर और फ़ॉलो की गई थ्रेड में जवाब आने पर सूचनाएं पाएं.
- कोई सूचना नहीं: आपका नाम टैग किए जाने पर सिर्फ़ एक इंडिकेटर दिखेगा, कोई सूचना नहीं मिलेगी.
- सभी: सभी नए मैसेज और थ्रेड पर जवाब आने पर सूचनाएं पाएं.
- ज़रूरी नहीं: अगर आपको बातचीत को बोल्ड करके अपनी बातचीत की सूची में सबसे ऊपर नहीं दिखाना है, तो "बातचीत म्यूट करें" के बगल में मौजूद बॉक्स चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: किसी स्पेस में थ्रेड को फ़ॉलो करने पर, थ्रेड में कोई गतिविधि होने पर, आपको एक डॉट दिखेगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक स्पेस को म्यूट नहीं किया जाता. किसी स्पेस में हर थ्रेड के बगल में, उन मैसेज की संख्या दिखती है जो नहीं पढ़े गए हैं.
होम या स्पेस में थ्रेड ढूंढना
होम पर, फ़ॉलो की गई थ्रेड ढूंढनाहोम पर, फ़ॉलो की गई थ्रेड ढूंढने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
- "होम" में जाकर, थ्रेड
पर क्लिक करें.
- सलाह: सिर्फ़ बिना पढ़ी गई थ्रेड देखने के लिए, बिना पढ़ी गई
पर क्लिक करें.
- सलाह: सिर्फ़ बिना पढ़ी गई थ्रेड देखने के लिए, बिना पढ़ी गई
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
- किसी स्पेस को खोलने के लिए, उस पर क्लिक करें.
- स्पेस में सबसे ऊपर दाएं कोने में, थ्रेड
को चुनें.
- ज़रूरी नहीं: सिर्फ़ उन थ्रेड को दिखाने के लिए जिनमें आपका नाम टैग किया गया है या जिन्हें आपने फ़ॉलो किया है, सबसे ऊपर मौजूद जिसमें मुझे टैग किया गया हो या फ़ॉलो की जा रही है पर क्लिक करें.