स्पेस में थ्रेड इस्तेमाल करना

स्पेस में मुख्य बातचीत के साथ-साथ, किसी भी मैसेज का जवाब देकर एक अलग थ्रेड बनाई जा सकती है. अहम बातचीत को ट्रैक करने और मुख्य बातचीत को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए, थ्रेड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

थ्रेड में जवाब देना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.

    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.

  2. कोई स्पेस चुनें.
  3. मैसेज पर कर्सर ले जाएं.
  4. मेन्यू में, 'थ्रेड में जवाब दें' पर क्लिक करें.
  5. थ्रेड पैनल में स्पेस की दाईं ओर, अपना मैसेज डालें.
  6. भेजें पर क्लिक करें.

सलाह: अगर किसी थ्रेड में पहले से ही जवाब मौजूद हैं, तो आपके पास थ्रेड पैनल खोलने के लिए, मैसेज पर क्लिक करने का विकल्प होता है.

किसी थ्रेड को फ़ॉलो या अनफ़ॉलो करना

  1. स्पेस में सबसे ऊपर दाएं कोने में, ऐक्टिव थ्रेड पर क्लिक करें.
  2. थ्रेड पैनल में, किसी थ्रेड पर जाएं:
    • किसी थ्रेड को फ़ॉलो करने के लिए, फ़ॉलो करें पर क्लिक करें.
    • किसी थ्रेड को अनफ़ॉलो करने के लिए, फ़ॉलो किया जा रहा है पर क्लिक करें.
  3. थ्रेड पैनल में सबसे ऊपर, उपलब्ध थ्रेड की सूची को फ़िल्टर करने के लिए, इस पर क्लिक करें:
    • मुझे टैग किया गया है: ऐसे थ्रेड जहां आपका नाम टैग किया गया है.
    • फ़ॉलो किया जा रहा है: वे थ्रेड जिन्हें फ़ॉलो किया जा रहा है.

सलाह: थ्रेड पैनल का साइज़ बदलने के लिए, पैनल के बाएं बॉर्डर पर मौजूद बार पर क्लिक करके उसे मूव करें.

थ्रेड की सूचनाएं मैनेज करना

थ्रेड में, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि नए मैसेज की सूचना कैसे और कब मिले.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. स्पेस में सबसे ऊपर, स्पेस का नाम इसके बाद सूचनाएं पर क्लिक करें.
  3. सूचनाओं के लिए कोई विकल्प चुनें:
    • सभी: सभी नए मैसेज और थ्रेड पर जवाब आने पर सूचनाएं पाएं.
      • "सभी" चुनने पर, उस स्पेस के लिए सभी नई थ्रेड अपने-आप फ़ॉलो हो जाएंगी.
      • किसी थ्रेड को अनफ़ॉलो करने के लिए, ऐक्टिव थ्रेड इसके बाद फ़ॉलो किया जा रहा है पर क्लिक करें.
    • मुख्य बातचीत: सभी नई मुख्य बातचीत, आपका नाम टैग किए जाने, और फ़ॉलो की गई थ्रेड में जवाब आने पर सूचनाएं पाएं.
    • आपके लिए: आपका नाम टैग किए जाने पर और फ़ॉलो की गई थ्रेड में जवाब आने पर सूचनाएं पाएं.
    • कोई सूचना नहीं: आपका नाम टैग किए जाने पर सिर्फ़ एक इंडिकेटर दिखेगा, कोई सूचना नहीं मिलेगी.
  4. ज़रूरी नहीं: अगर आपको बातचीत को बोल्ड करके अपनी बातचीत की सूची में सबसे ऊपर नहीं दिखाना है, तो "बातचीत म्यूट करें" के बगल में मौजूद बॉक्स चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर आप किसी स्पेस में कोई थ्रेड फ़ॉलो करते हैं, तो उस थ्रेड में कोई गतिविधि होने पर आपको एक डॉट दिखेगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक स्पेस को म्यूट नहीं किया जाता. किसी स्पेस में हर थ्रेड के बगल में, उन मैसेज की संख्या दिखती है जो नहीं पढ़े गए हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11771092971025029135
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false