PagerDuty ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

Google Chat में PagerDuty ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, PagerDuty इवेंट के बारे में सूचनाएं पाएं. साथ ही, नए इवेंट स्वीकार करें, उन्हें ठीक करें, और उनका रिकॉर्ड रखें.

शुरू करने से पहले

  • आपको अपने Google Workspace एडमिन से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने की अनुमति लेनी होगी.
  • आपको यह ऐप्लिकेशन, Chat में जोड़ना होगा. ऐप्लिकेशन ढूंढने और उन्हें Chat में जोड़ने का तरीका जानें.
  • आपको इंटिग्रेशन सेट अप करना होगा. इसके लिए, आपके पास ऐसा PagerDuty खाता होना चाहिए जिसमें एडमिन या किसी खाते के मालिक वाली अनुमतियां हों.

Chat में PagerDuty ऐप्लिकेशन को सेट अप करना

  1. Chat खोलें.
  2. कोई विकल्प चुनें:
  • इस ऐप्लिकेशन में एक डायरेक्ट मैसेज खोलें.
  • कोई ऐसा स्पेस खोलें जिसमें यह ऐप्लिकेशन मौजूद हो.
  1. अपने PagerDuty खाते और सबडोमेन में साइन इन करने के लिए, Authorize बटन पर क्लिक करें. ऐप्लिकेशन को सेट अप करने के लिए, आपको उस PagerDuty खाते में साइन इन करना होगा जिसके पास सबडोमेन में, एडमिन या किसी खाते के मालिक वाली अनुमतियां हैं.
  2. PagerDuty की वेबसाइट पर जाकर अपने PagerDuty खाते में साइन इन करें.
  3. PagerDuty Chat ऐप्लिकेशन को कुछ ज़रूरी अनुमतियां दें.
  4. जब कहा जाए, तब सही PagerDuty खाता चुनें.
  5. कनेक्शन बनाने के बाद, “/pp_settings” डालकर अपनी सूचना सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
  6. Create New Settings पर क्लिक करें.
  7. वह PagerDuty सोर्स चुनें जिससे आपको सूचनाएं पानी हैं.
  8. Chat में, आपको जिन आइटम के बारे में सूचनाएं चाहिए उनके बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  9. Save पर क्लिक करें.
  10. ज़रूरी नहीं: कोई दूसरा प्रोजेक्ट जोड़ने के लिए, फिर से “/pd_settings” डालें. इसके बाद, डायलॉग बॉक्स में सबसे नीचे, Authorize बटन पर क्लिक करें.

आपको हर उस स्पेस में सूचनाएं पाने की सुविधा सेट अप करनी होगी जहां आपने यह ऐप्लिकेशन जोड़ा है. यह ऐप्लिकेशन उन सभी स्पेस पर सूचनाएं भेजता है जहां इसे जोड़ा जाता है.

ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलना

PagerDuty ऐप्लिकेशन के एडमिन या खाते के मालिक ही इसकी सेटिंग बदल सकते हैं.

  1. Chat खोलें.
  2. कोई विकल्प चुनें:
    • इस ऐप्लिकेशन में एक डायरेक्ट मैसेज खोलें.
    • कोई ऐसा स्पेस खोलें जिसमें यह ऐप्लिकेशन मौजूद हो.
  3. अब आपको सेटिंग डालनी होंगी.
    • इसके लिए, स्पेस में “/pdf_settings” डालें. ऐसा करने पर, इस ऐप्लिकेशन की मौजूदा सेटिंग दिखेंगी.
    • अगर आपने इस ऐप्लिकेशन में कोई डायरेक्ट मैसेज खोला हुआ है, तो आपके पास अपने सभी ऐक्टिव PagerDuty कनेक्शन देखने का विकल्प है.
    • अगर आप किसी स्पेस में हैं, तो आपके पास उसमें ऐक्टिव सभी PagerDuty कनेक्शन देखने का विकल्प है.
  4. दिखने वाले किसी भी कनेक्शन में बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें. कनेक्शन को मिटाने के लिए, मिटाएं पर क्लिक करें.
  5. नए PagerDuty कनेक्शन बनाने के लिए, Authorize बटन पर क्लिक करें.

किसी स्पेस से इस ऐप्लिकेशन को हटाने पर, इससे जुड़ी सभी सेटिंग मिट जाएंगी.

ऐप्लिकेशन को स्पेस में इस्तेमाल करना

इस ऐप्लिकेशन को स्पेस में इस्तेमाल करने के लिए, “/” डालकर कई निर्देशों का इस्तेमाल किया जा सकता है. निर्देशों की पूरी सूची देखने के लिए, “/pp_help” डालें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15140697439888796839
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false