अपने कंप्यूटर पर Google Chat से जुड़ी गड़बड़ियों को ठीक करना

अगर आपको अपने कंप्यूटर पर Google Chat से जुड़ी कोई गड़बड़ी दिखती है, तो समस्या को हल करने के लिए नीचे दिए गए तरीके आज़माएं.

आपको इस तरह की गड़बड़ियां दिख सकती हैं:

  1. "Chat को लोड नहीं किया जा सका."
  2. "Chat से कनेक्ट करने की कोशिश की जा रही है."
  3. "स्पेस की सूची लोड नहीं की जा सकी. कुछ देर बाद कोशिश करें."
ब्राउज़र एक्सटेंशन और ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करना

कुछ एक्सटेंशन और ऐप्लिकेशन की वजह से, Google Chat के लोड होने में समस्या आ सकती है. इस समस्या को ठीक करने के लिए:

  1. सक्रिय एक्सटेंशन को अनइंस्टॉल करें.
  2. सक्रिय ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करें.
  3. अगर एक्सटेंशन का इस्तेमाल नहीं करना है, तो गुप्त मोड में ब्राउज़ करें.

ध्यान दें: एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर की वजह से, Google Chat के लोड होने में समस्या आ सकती है.

साइट की अनुमतियों की जांच करना

पक्का करें कि आपके ब्राउज़र में ये साइटें ब्लॉक न हों:

Chrome पर साइट की अनुमतियां बदलने का तरीका जानें. अगर आपके पास Chrome नहीं है, तो साइट की अनुमतियों को बदलने का तरीका जानने के लिए, अपने ब्राउज़र की सहायता साइट पर जाएं.

अपने नेटवर्क की जांच करना

यह पक्का करें कि आप इंटरनेट से कनेक्ट हैं और इन डोमेन को आपके नेटवर्क एडमिन ने ब्लॉक नहीं किया है:

अपने ब्राउज़र की जांच करना

पक्का करें कि सही ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जा रहा हो. Gmail में Chat को मोबाइल ब्राउज़र या Internet Explorer में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2155694801004289075
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false