जानें कि Google Chat आपकी सुरक्षा कैसे करता है

Google Chat आपको स्पैम, फ़िशिंग, और मैलवेयर से बचाने के लिए मैसेज और फ़ाइलों को स्कैन करता है.

किस तरह की फ़ाइलें और मैसेज स्कैन किए जाते हैं

Google Chat पर अपलोड की गई फ़ाइलें अपने-आप स्कैन होती हैं, ताकि वायरस का पता लग सके. अगर Google Chat को मैलवेयर या कोई ऐसा फ़ाइल टाइप मिलता है जिसे अटैच करने की अनुमति नहीं है, तो:

  • Google Chat आपको चेतावनी देता है.
  • Google Chat उस फ़ाइल को डाउनलोड नहीं करने देता.

Google Chat में ब्लॉक किए गए फ़ाइल टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.

जानें कि Google, इंटरनेट पर बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी गतिविधियों का पता कैसे लगाता है और उनकी शिकायत कैसे करता है

यूरोपियन यूनियन के दिशा-निर्देश 2002/58/EC के अनुच्छेद 5(1) और 6(1) के तहत, हमारे लिए उपयोगकर्ताओं के संचार की गोपनीयता को बरकरार रखना ज़रूरी है. हालांकि, रेगुलेशन (ईयू) 2021/1232 के तहत, इसमें छूट पाने का प्रावधान है. इसी प्रावधान के तहत, इंटरनेट पर बच्चों के यौन शोषण की रोकथाम के मकसद से, Google Chat पर बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाले ऑनलाइन कॉन्टेंट का पता लगाया जाता है. 

Google, अपनी सेवाओं पर बच्चों के उत्पीड़न या यौन शोषण से जुड़ा कॉन्टेंट बनाने, अपलोड करने, और उसे शेयर करने की अनुमति नहीं देता. अपनी सेवा को सुरक्षित रखने के लिए, हम हैश मैचिंग जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, ताकि ऐसे कॉन्टेंट का पता लगाया जा सके. ऐसे कॉन्टेंट का पता लगने पर, हम ज़रूरत के हिसाब से सही कार्रवाई करेंगे. इसमें, कॉन्टेंट को हटाना और खाते बंद करना जैसी कार्रवाइयां शामिल हो सकती हैं. हो सकता है कि हमने किसी उपयोगकर्ता के खाते को बंद किया हो, लेकिन वह हमारे फ़ैसले से सहमत न हो. ऐसे में, उसे खाता बहाल करने के लिए उपलब्ध तरीकों की जानकारी दी जाती है. यूरोपीय संघ के उपयोगकर्ता चाहें, तो अपने देश में मौजूद संबंधित डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी से भी शिकायत कर सकते हैं. उनके पास रेगुलेशन 2021/1232 के तहत, न्यायिक तरीके से राहत पाने का अधिकार भी है.

इस तरह के कॉन्टेंट की शिकायत नैशनल सेंटर फ़ॉर मिसिंग ऐंड एक्सप्लॉयटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) से की जाती है. इस शिकायत में, संबंधित जानकारी को शामिल किया जाता है. जैसे, इसमें उल्लंघन से जुड़े व्यक्ति की निजी जानकारी और उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट की जानकारी शामिल हो सकती है. ज़रूरत पड़ने पर, यह संस्था इस शिकायत को दुनिया भर में, संबंधित कानून लागू करने वाले अधिकारियों या एजेंसियों से भी शेयर कर सकती है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16127685897092806201
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false