आने वाले इवेंट को आसानी से याद रखने के लिए, आप अपने फ़ोन और कंप्यूटर पर या ईमेल से सूचनाएं पा सकते हैं. आप किसी एक या एक से ज़्यादा इवेंट के लिए, अपनी सूचना सेटिंग बदल सकते हैं.
अपनी सूचना सेटिंग बदलना
आप इनके ज़रिए इवेंट की सूचनाएं पा सकते हैं:
- ईमेल.
- डेस्कटॉप सूचनाएं, जो आपके वेब ब्राउज़र के बाहर पॉप अप होगी. आपका कैलेंडर खुला होना चाहिए.
- सूचनाएं, जो आपके Google Calendar विंडो के बाहर पॉप अप होती हैं.
सलाह: Google Calendar ऐसे लोगों को भी ईमेल से सूचनाएं भेजता है जो इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं करते. जिन इवेंट में उन्हें बुलाया जाता है उनके बनने, उनमें बदलाव होने या उन्हें मिटाए जाने पर, सूचना दी जाती है.
सभी इवेंट के लिए
अहम जानकारी: सूचना सेटिंग बदलने के लिए, आपको Google Chrome या Safari जैसे किसी इंटरनेट ब्राउज़र में Google Calendar खोलना होगा. आपसे calendar.google.com को सूचनाएं दिखाने की अनुमति देने के लिए कहा जा सकता है.
Google Calendar के सभी इवेंट के लिए, अपनी पसंद के मुताबिक सूचनाएं पाने की सेटिंग चुनी जा सकती है.
- अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
- बाईं ओर, “सामान्य” सेक्शन में सूचना सेटिंग पर क्लिक करें.
- “सूचना सेटिंग” में जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:
- सूचनाएं पाने की सुविधा चालू या बंद करना: सूचनाएं के ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और सूचनाएं पाने का तरीका चुनें.
- सूचनाओं को स्नूज़ (थोड़ी देर के लिए बंद) करने के समय में बदलाव करें: “डेस्कटॉप सूचनाएं” चालू करें. इसके बाद, स्नूज़ की गई सूचनाएं दिखाएं पर क्लिक करें और सूचनाएं दिखाने के लिए अपने हिसाब से समय चुनें.
- किसी इवेंट में शामिल होने के लिए “हां” या “शायद” में जवाब देने पर ही सूचना पाएं: “मुझे सिर्फ़ तब सूचनाएं भेजें, जब मैंने 'हां' या 'शायद' में जवाब दिया हो” के बगल में मौजूद बॉक्स पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: स्नूज़ की गई सूचनाएं, सिर्फ़ Google Chrome ब्राउज़र में दिखती हैं. अगर आपने एक ही इवेंट के लिए, कई बार सूचनाएं पाने का विकल्प चुना है, तो आखिरी बार सूचना मिलने पर ही आपको उसे स्नूज़ करने का विकल्प दिखेगा.
किसी खास इवेंट के लिए
- Google Calendar खोलें.
- इवेंट इवेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- सूचनाओं के बगल में, :
- सूचनाएं पाने की सेटिंग में बदलाव करने के लिए: चुनें कि आप इवेंट की सूचनाएं फ़ोन या कंप्यूटर पर पाना चाहते हैं या ईमेल से. आप पहले से तय कर सकते हैं कि आप कितनी बार सूचनाएं पाना चाहते हैं.
- सूचना पाने का कोई और तरीका जोड़ने के लिए: सूचना जोड़ें पर क्लिक करें.
- सूचना पाने की सुविधा हटाने के लिए,: हटाएं पर क्लिक करें.
- पेज के सबसे ऊपर, सेव करें क्लिक करें.
सलाह: आप यह तय कर सकते हैं कि आप डेस्कटॉप पर सूचनाएं पाना चाहते हैं या फिर ईमेल पर. इसके अलावा, आप दोनों पर सूचना पाने का विकल्प भी चुन सकते हैं. आप सूचना पाने की सेटिंग में जो भी बदलाव करेंगे उनका असर, इवेंट में बुलाए गए दूसरे मेहमानों की सेटिंग पर नहीं पड़ेगा.
खास कैलेंडर के लिए
आप अपने किसी खास कैलेंडर के लिए, अपने हिसाब से सूचना पाने की सेटिंग चुन सकते हैं.
- Google Calendar खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
- बाईं ओर, "मेरे कैलेंडर की सेटिंग" में जाकर, जिस कैलेंडर को आप बदलना चाहते हैं उस पर क्लिक करें. इसके बाद, कैलेंडर सेटिंग पर क्लिक करें.
- "इवेंट की सूचनाएं" और "पूरे दिन होने वाले इवेंट की सूचनाएं" में जाकर:
- सूचनाएं पाने की सेटिंग में बदलाव करने के लिए: चुनें कि आप इवेंट की सूचनाएं फ़ोन या कंप्यूटर पर पाना चाहते हैं या ईमेल से. आप पहले से तय कर सकते हैं कि आप कितनी बार सूचनाएं पाना चाहते हैं.
- सूचना पाने का कोई और तरीका जोड़ने के लिए: सूचना जोड़ें पर क्लिक करें.
- सूचना पाने का विकल्प हटाने के लिए: सूचना हटाएं पर क्लिक करें.
"आपका ब्राउज़र सूचनाएं नहीं दिखा सकता" गड़बड़ी का मैसेज
गड़बड़ी के इस मैसेज का मतलब है कि इवेंट की सूचनाएं पाने के लिए आपको अपना ब्राउज़र अपडेट करना होगा.
सूचना न मिलना- पक्का करें कि आपने अपने कैलेंडर के लिए सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की हो. इसके लिए, ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करें.
- इस बात की भी जांच कर लें कि आपने अपने ब्राउज़र की अनुमति से जुड़ी सेटिंग में, सूचनाएं दिखाने का विकल्प चुना है या नहीं. अगर आपने ऐसा नहीं किया है, तो डेस्कटॉप सूचनाएं चालू करें.
- पक्का करें कि इंटरनेट ब्राउज़र में Google Calendar खुला हो.
Google Chrome
- Google Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें.
- निजता और सुरक्षा साइट की सेटिंग सूचनाएं पर क्लिक करें.
- "अनुमति दें" के बगल में, जोड़ें पर क्लिक करें.
- calendar.google.com डालें जोड़ें पर क्लिक करें.
दूसरे सभी ब्राउज़र में
खास निर्देशों के लिए, अपने ब्राउज़र की सहायता साइट देखें.
- अपना वेब ब्राउज़र खोलें.
- अपने ब्राउज़र की 'सूचना की प्राथमिकताएं' पर जाएं.
- calendar.google.com के लिए अनुमतियां जोड़ें.
ध्यान दें: अगर आप अपने कैलेंडर का ऐक्सेस अपने संगठन के किसी अन्य व्यक्ति को देते हैं और वह व्यक्ति आपके कैलेंडर के किसी इवेंट में बदलाव करता है, तो आपको इसकी सूचना नहीं मिलेगी.