Google Calendar की सूचनाओं के लिए सेटिंग बदलना

आने वाले इवेंट को आसानी से याद रखने के लिए, आप अपने फ़ोन और कंप्यूटर पर या ईमेल से सूचनाएं पा सकते हैं. आप किसी एक या एक से ज़्यादा इवेंट के लिए, अपनी सूचना सेटिंग बदल सकते हैं.

अपनी सूचना सेटिंग बदलना

आप चाहें, तो:

  • एक बार होने वाले इवेंट और पूरे दिन होने वाले इवेंट, दोनों के लिए डिफ़ॉल्ट सूचनाओं की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.
  • डिवाइस पर या फिर ईमेल पर सूचनाएं पाएं. आप दोनों जगहों पर सूचना पाने का विकल्प भी चुन सकते हैं.
अपनी सूचना सेटिंग बदलना

अहम जानकारी: आप सूचना सेटिंग में जो बदलाव करते हैं वे सिर्फ़ आप के लिए लागू होते हैं. इवेंट में बुलाए गए अन्य लोगों को, उनकी सेटिंग के हिसाब से सूचनाएं मिलती हैं.

  1. Google Calendar ऐप्लिकेशन Calendar खोलें.
  2. ऊपर बाईं ओर मौजूद, मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. कोई कैलेंडर चुनें.
  5. बदलें, हटाएं या सूचना जोड़ें चुनें.

किसी खास इवेंट के लिए

आप अपने मोबाइल डिवाइस पर, सूचनाएं पाने की सेटिंग में जो भी बदलाव करेंगे वे आपके कंप्यूटर की सूचनाओं की सेटिंग पर भी लागू होंगे. उदाहरण के लिएः अगर आप फ़ोन पर इवेंट की सूचना पाने के लिए "1 घंटा पहले" का विकल्प चुनते हैं, तो इवेंट शुरू होने से 1 घंटे पहले आपको अपने कंप्यूटर पर भी इसकी सूचना मिलेगी.

  1. Google Calendar ऐप्लिकेशन Calendar खोलें.
  2. इवेंट खोलें.
  3. बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  4. 'सूचनाएं' सेक्शन में, किसी सूचना को बदलने या हटाने के लिए, उस पर टैप करें या एक और सूचना जोड़ें पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेव करें पर टैप करें.

सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करना

Google Calendar की सभी सूचनाएं बंद करने के लिए, अपने कैलेंडर की डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलें. सूचनाएं, आपके मोबाइल डिवाइस और आपके कंप्यूटर के बीच सिंक होती हैं. इसलिए, आप ऐप्लिकेशन या कंप्यूटर में से किसी का भी इस्तेमाल करके, सूचनाओं की सेटिंग बदल सकते हैं.

  1. Google Calendar ऐप्लिकेशन Calendar खोलें.
  2. ऊपर बाईं ओर मौजूद, मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. कोई कैलेंडर चुनें.
  5. किसी सूचना पर टैप करें. इसके बाद, कोई नहीं विकल्प चुनें. इस प्रक्रिया को हर सूचना के लिए दोहराएं.

अगर आपके एक से ज़्यादा खाते या कैलेंडर हैं, तो सभी के लिए यह प्रक्रिया दोहराएं.

दूसरे कैलेंडर ऐप्लिकेशन के लिए सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करना

अगर आपको अपने डिवाइस पर किसी दूसरे कैलेंडर ऐप्लिकेशन से डुप्लीकेट सूचनाएं मिलती हैं, तो दूसरे कैलेंडर ऐप्लिकेशन से सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करने के लिए इन सामान्य दिशा-निर्देशों का पालन करें. हो सकता है कि आपके डिवाइस के लिए दिशा-निर्देश थोड़े अलग हों.

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. वह कैलेंडर ऐप्लिकेशन चुनें जिसके लिए आप सूचनाएं नहीं पाना चाहते हैं.
  3. 'सूचनाएं' सेक्शन ढूंढकर, उसकी सेटिंग में अपने हिसाब से बदलाव करें.

समस्या का हल

एक ही इवेंट के लिए दो अलग-अलग ऐप्लिकेशन से सूचनाएं

अगर आपने अपने डिवाइस पर कोई दूसरा कैलेंडर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है, तो आपको डुप्लीकेट सूचनाएं मिल सकती हैं. दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करें.

  1. अपने iPhone का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Notifications चुनें.
  3. वह कैलेंडर ऐप्लिकेशन चुनें जिसके लिए आप सूचनाएं नहीं पाना चाहते हैं.
  4. Allow Notifications बंद करें.
सूचनाएं नहीं मिल रही हैं

अहम जानकारी: आपको Gmail से डिफ़ॉल्ट के तौर पर जोड़ी जाने वाली फ़्लाइट या बुकिंग से जुड़ी सूचनाएं नहीं मिलेंगी.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9488263210033979563
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false
false