अलग-अलग टाइम ज़ोन में Google Calendar का इस्तेमाल करना

आपके पास, अपना टाइम ज़ोन बदलने और कुछ खास टाइम ज़ोन में इवेंट बनाने का विकल्प है. इससे, जिस जगह की यात्रा की जा रही है वहां के टाइम ज़ोन के हिसाब से इवेंट का समय देखने या दूसरे टाइम ज़ोन में मौजूद लोगों के लिए इवेंट बनाने में मदद मिलती है.

Calendar टाइम ज़ोन का इस्तेमाल कैसे करता है

जब कोई इवेंट बनाया जाएगा, तो वह आपको अपने लोकल टाइम ज़ोन में दिखेगा. साथ ही, यह ऐसे लोगों को भी उनके लोकल टाइम ज़ोन में दिखेगा जिन्हें आपने न्योता भेजा है. भले ही, वे किसी दूसरे टाइम ज़ोन में क्यों न हों.

अगर टास्क बनाए जाने के बाद कैलेंडर का टाइम ज़ोन बदल जाता है, तो वे नए टाइम ज़ोन के हिसाब से अपडेट हो जाते हैं. उदाहरण के लिए, डेनवर से न्यूयॉर्क जाने पर माउंटेन टाइम ज़ोन के मुताबिक सुबह 9 बजे का टास्क, इस्टर्न टाइम ज़ोन के मुताबिक सुबह 11 बजे का टास्क बन जाता है.

टाइम ज़ोन बदलना

अगर किसी दूसरे टाइम ज़ोन में यात्रा की जा रही है, तो आपको अपना कैलेंडर स्थानीय समय के हिसाब से दिखेगा.

  1. Google Calendar ऐप्लिकेशन Calendar खोलें.
  2. ऊपर बाईं ओर मौजूद, मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. सामान्य पर टैप करें.
  5. डिवाइस के टाइम ज़ोन का इस्तेमाल करें सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, टैप करें.
    • अगर डिवाइस के टाइम ज़ोन का इस्तेमाल करें सुविधा चालू है, तो आपकी यात्रा के दौरान आपका टाइम ज़ोन अपने-आप अपडेट हो जाएगा.
    • अगर डिवाइस के टाइम ज़ोन का इस्तेमाल करें सुविधा बंद है, तो ड्रॉप-डाउन मेन्यू से टाइम ज़ोन चुना जा सकता है.

डेलाइट सेविंग टाइम

Google Calendar, डेलाइट सेविंग टाइम से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए, को-ऑर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम (यूटीसी) का इस्तेमाल करता है.

जब इवेंट बनाए जाते हैं, तो उनके लिए यूटीसी का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, आपके कैलेंडर में इवेंट हमेशा स्थानीय समय के मुताबिक ही दिखेंगे.

अगर किसी देश/इलाके का टाइम ज़ोन बदला जाता है, तो इस बदलाव से पहले बनाए गए इवेंट, पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3059160124413697852
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false