अलग-अलग टाइम ज़ोन में Google Calendar का इस्तेमाल करना

आपके पास, अपना टाइम ज़ोन बदलने और कुछ खास टाइम ज़ोन में इवेंट बनाने का विकल्प है. इससे, जिस जगह की यात्रा की जा रही है वहां के टाइम ज़ोन के हिसाब से इवेंट का समय देखने या दूसरे टाइम ज़ोन में मौजूद लोगों के लिए इवेंट बनाने में मदद मिलती है.

आपके पास, अपना टाइम ज़ोन बदलने और कुछ खास टाइम ज़ोन में इवेंट बनाने का विकल्प है. आप अपना इवेंट चाहे कहीं भी क्यों न बनाएं, वह हर किसी को उनके अपने टाइम ज़ोन में दिखेगा. इसकी मदद से, यात्रा की योजनाएं बनाई जा सकती हैं. इसके अलावा, दुनिया भर के लोगों के लिए इवेंट बनाने का काम भी आसान हो जाता है.

अगर टास्क बनाए जाने के बाद कैलेंडर का टाइम ज़ोन बदल जाता है, तो वे नए टाइम ज़ोन के हिसाब से अपडेट हो जाते हैं. उदाहरण के लिए, डेनवर से न्यूयॉर्क जाने पर माउंटेन टाइम ज़ोन के मुताबिक सुबह 9 बजे का टास्क, इस्टर्न टाइम ज़ोन के मुताबिक सुबह 11 बजे का टास्क बन जाता है.

टाइम ज़ोन बदलना

अगर किसी दूसरे टाइम ज़ोन में यात्रा की जा रही है, तो आपको अपना कैलेंडर स्थानीय समय के हिसाब से दिखेगा.

ध्यान दें: कैलेंडर का टाइम ज़ोन सिर्फ़ उसका मालिक ही बदल सकता है.

अपने सभी कैलेंडर का टाइम ज़ोन बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google कैलेंडर खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "टाइम ज़ोन" में, मुख्य टाइम ज़ोन डाउन ऐरो पर क्लिक करें उसके बाद अपना टाइम ज़ोन चुनें.

सिर्फ़ एक कैलेंडर का टाइम ज़ोन बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें
  2. बाईं ओर मौजूद, मेरे कैलेंडर पर क्लिक करें.
  3. उस कैलेंडर को पॉइंट करें जिसे आपको बदलना है. इसके बाद, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग और शेयर करना पर क्लिक करें.
  4. "Calendar की सेटिंग" में, टाइम ज़ोन डाउन ऐरो पर क्लिक करें उसके बाद अपना टाइम ज़ोन चुनें.

दूसरे टाइम ज़ोन का इस्तेमाल करना

दूसरे टाइम ज़ोन देखना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google कैलेंडर खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "टाइम ज़ोन" सेक्शन में, दूसरा टाइम ज़ोन दिखाएं पर क्लिक करें.
  4. दूसरा टाइम ज़ोन डाउन ऐरो पर क्लिक करें उसके बाद अपना टाइम ज़ोन चुनें.

कोई अलग समय क्षेत्र वाला इवेंट बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. ऊपर बाईं ओर, इवेंट बनाएं सवाल जोड़ें उसके बाद ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें.
  3. इवेंट के समय के बगल में, समय क्षेत्र पर क्लिक करें और फिर अपना समय क्षेत्र चुनें.
  4. अपने इवेंट की जानकारी जोड़ें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

किसी इवेंट का टाइम ज़ोन बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. इवेंट उसके बाद बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. इवेंट के समय के बगल में, 'टाइम ज़ोन' पर क्लिक करेंउसके बाद अपना टाइम ज़ोन चुनें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

वर्ल्ड क्लॉक (अलग-अलग शहरों के समय बताने वाली घड़ी) चालू करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google कैलेंडर खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "विश्व घड़ी" में विश्व घड़ी दिखाएं पर क्लिक करें.
  4. टाइम ज़ोन जोड़ें पर क्लिक करें उसके बाद अपनी पसंद के मुताबिक टाइम ज़ोन चुनें. 

डेलाइट सेविंग टाइम

Google Calendar, डेलाइट सेविंग टाइम से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए, को-ऑर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम (यूटीसी) का इस्तेमाल करता है.

जब इवेंट बनाए जाते हैं, तो उनके लिए यूटीसी का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, आपके कैलेंडर में इवेंट हमेशा स्थानीय समय के मुताबिक ही दिखेंगे.

अगर किसी देश/इलाके का टाइम ज़ोन बदला जाता है, तो इस बदलाव से पहले बनाए गए इवेंट, पुराने टाइम ज़ोन के मुताबिक दिख सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12752350173943545026
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false