Google Calendar में, आपको अपनी पसंद के मुताबिक यह तय करने का विकल्प मिलता है कि आपका इवेंट कैसा दिखाई दे. इवेंट के टेक्स्ट का रंग बदला जा सकता है. साथ ही, अलग-अलग इवेंट के बीच के स्पेस में बदलाव किया जा सकता है.
अहम जानकारी:
- ये सेटिंग सिर्फ़ तब उपलब्ध होती हैं, जब Google Calendar का इस्तेमाल कंप्यूटर पर किया जा रहा हो.
- रंग का सेट बदलने के लिए, बैकग्राउंड को “हल्के रंग वाली थीम” पर सेट करें. बैकग्राउंड को बदलने का तरीका जानें.
- अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग थीम पर क्लिक करें.
- रंग का कोई सेट चुनें:
- मॉर्डन (सफ़ेद टेक्स्ट वाला)
- क्लासिक (काले टेक्स्ट वाला)
- डेंसिटी की कोई सेटिंग चुनें:
- यह आपकी स्क्रीन के मुताबिक बदलता है: आपका कैलेंडर, आपकी स्क्रीन के साइज़ के हिसाब से ढल जाता है.
- कॉम्पैक्ट मोड: इस मोड में, आपके कैलेंडर के बॉर्डर और स्पेस ज़्यादा छोटे होते हैं.