Gmail में इवेंट शेड्यूल करना

Gmail में, किसी व्यक्ति से सीधे जुड़ने के लिए इवेंट शेड्यूल करना और समय तय करना.

Gmail मैसेज से इवेंट बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. कोई मैसेज खोलें.
  3. सबसे ऊपर, मैसेज के ऊपर मौजूद, ज़्यादा इसके बाद इवेंट बनाएं पर क्लिक करें.
    • ब्राउज़र में, Calendar पर एक नया टैब खुलेगा.
  4. इवेंट के टाइटल, मेहमानों, समय, और अन्य जानकारी की पुष्टि करें.
    • Calendar में:
      • इवेंट बनाया जाता है.
      • Gmail का विषय और मैसेज का टेक्स्ट कॉपी किया जाता है.
      • Gmail मैसेज पाने वाले व्यक्ति को, बुलाए गए लोगों में अपने-आप जोड़ दिया जाता है.
    • ज़्यादा लोगों को न्योता भेजने के लिए, उनके ईमेल पते जोड़ें.
  5. जोड़ने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: Gmail के विषय और ईमेल मैसेज के आधार पर, इवेंट का टाइटल और जानकारी अपने-आप जुड़ जाती है.

Gmail मैसेज में इवेंट बनाना और में शामिल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. ईमेल लिखें या उसका जवाब दें.
  3. सबसे नीचे, मिलने के लिए समय सेट करें इसके बाद इवेंट बनाएं पर क्लिक करें.
    • अहम जानकारी: अगर आपको मीटिंग के लिए सेट अप करने का समय नहीं दिख रहा है, तो , सबसे नीचे, ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें.
  4. दाईं ओर, इवेंट के टाइटल, मेहमानों, समय, और अन्य जानकारी की पुष्टि करें.
    • Calendar में:
      • इवेंट बनाया जाता है.
      • इवेंट के टाइटल के तौर पर Gmail विषय का इस्तेमाल किया जाता है.
      • Gmail मैसेज पाने वाले व्यक्ति को, बुलाए गए लोगों में अपने-आप जोड़ दिया जाता है.
    • ज़्यादा लोगों को न्योता भेजने के लिए, उनके ईमेल पते जोड़ें.
  5. सेव करें इसके बाद भेजें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी:

  • इवेंट की खास जानकारी, ईमेल मैसेज में अपने-आप जुड़ जाती है.
  • अगर मैसेज से इवेंट की खास जानकारी मिटाई जाती है, तो Calendar से वह इवेंट नहीं मिटता.

Gmail मैसेज में, मिलने के लिए उपलब्ध समय की जानकारी देना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. ईमेल लिखें या उसका जवाब दें.
  3. अपने मैसेज में सबसे नीचे, मीटिंग का समय सेट करें पर क्लिक करें इसके बाद वह समय बताएं जब आप फ़्री हैं.
    अहम जानकारी: अगर आपको, मीटिंग का समय सेट करने का विकल्प नहीं मिल रहा है, तो ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें.
  4. दाईं ओर, इवेंट की अवधि चुनें.
  5. कैलेंडर ग्रिड में से अलग-अलग समय चुनें. अलग-अलग दिनों पर अलग-अलग समय चुना जा सकता है.
  6. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  7. इवेंट का टाइटल जोड़ें.
    • जानकारी जोड़ने के लिए, "ज़्यादा जानकारी" बॉक्स को बड़ा करें.
  8. ईमेल में जोड़ें इसके बाद भेजें पर क्लिक करें.
    • जब मैसेज पाने वाला व्यक्ति किसी इवेंट के लिए समय चुनता है, तो इवेंट अपने-आप बन जाता है और आपके कैलेंडर में जुड़ जाता है. पुष्टि करने वाला एक ईमेल भी भेजा जाता है, जिसमें इवेंट की जानकारी होती है.

      अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ 1:1 मीटिंग के लिए काम करती है. अगर आपके ईमेल में एक से ज़्यादा लोगों के ईमेल पते कॉपी किए गए हैं, तो अपॉइंटमेंट बुक करने वाले पहले व्यक्ति को ही इवेंट में जोड़ा जाएगा. बाकी लोगों को मीटिंग में शामिल करने के लिए, उन्हें अलग से जोड़ना होगा.

अहम जानकारी:

  • अगर आपने मीटिंग के लिए अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है, तो दूसरे लोग अपॉइंटमेंट बुक करने के पेज पर जाकर, 30 दिनों के लिए उस स्लॉट को देख सकते हैं और बुक कर सकते हैं.
  • इवेंट की अनुमतियां, डिफ़ॉल्ट रूप से "मेहमानों की सूची देखें" पर सेट होती हैं. अगर मैसेज पाने वाला व्यक्ति, इवेंट की पुष्टि कर देता है, तो आपके पास मेहमानों की अनुमतियों में बदलाव करने का विकल्प होता है.
  • Gmail मैसेज के सुझाए गए समय, इवेंट बनाने वाले के टाइमज़ोन के हिसाब से दिखाए जाते हैं. अपॉइंटमेंट बुक करने के पेज पर, मैसेज पाने वाले के टाइमज़ोन में समय दिखेगा. इवेंट बनाने के बाद, यह Calendar पर स्थानीय टाइम ज़ोन में दिखता है. इसके बाद, इवेंट में हिस्सा लेने वाले हर व्यक्ति के टाइमज़ोन के हिसाब से, पुष्टि करने वाले ईमेल भेजे जाते हैं.
  • बुक किए जाने के समय को, सिर्फ़ आपके मुख्य कैलेंडर पर शेड्यूल किया जा सकता है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13201704324643490446
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false