Calendar में न्योते मैनेज करना

तय करें कि आपके Google Calendar पर कौन न्योता भेज सकता है. आपके पास ये विकल्प भी हैं:

  • अपने कैलेंडर पर उन न्योतों का ऐक्सेस सीमित करना जिनका जवाब अब तक नहीं दिया गया है.
  • अनचाहे न्योतों और स्पैम से बचने के लिए, 'न्योता भेजने वाला व्यक्ति पहचान का है' से निशान हटाना.

अहम जानकारी: अपडेट की गई सेटिंग, सिर्फ़ नए न्योतों पर लागू होती हैं.

Calendar इवेंट के न्योते मैनेज करना

कंप्यूटर पर, Calendar में न्योते मैनेज करने का तरीका बताने वाला ऐनिमेट किया गया GIF

अहम जानकारी: यह पक्का करने के लिए कि आपकी पहचान के संपर्कों से मिले न्योते आपके कैलेंडर में अपने-आप जुड़ जाएं, उनके ईमेल पते को अपनी संपर्क सूची में जोड़ें. संपर्क जोड़ने का तरीका जानें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, “सामान्य” सेक्शन में, इवेंट की सेटिंग इसके बाद मेरे कैलेंडर में न्योते जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • सभी के न्योते: सभी न्योते अपने-आप आपके कैलेंडर में जुड़ जाते हैं.
    • अगर न्योता भेजने वाला व्यक्ति आपकी पहचान का हो: आपके कैलेंडर में कोई इवेंट सिर्फ़ तब जुड़ता है, जब उसका न्योता भेजने वाला व्यक्ति आपकी संपर्क सूची में शामिल हो, आपके संगठन का हिस्सा हो या आपने पहले कभी उससे इंटरैक्ट किया हो.
      • अगर कोई इवेंट आपके कैलेंडर में नहीं जुड़ता है, तो आपको न्योते का ईमेल मिलता है.
      • अगर आपने न्योता भेजने वाले व्यक्ति की पहचान की पुष्टि की है या उसके साथ इंटरैक्ट किया है, तो इसके बाद उससे मिलने वाले सभी न्योते आपके कैलेंडर में अपने-आप जुड़ जाएंगे.
    • अगर मैंने ईमेल पर मिले न्योते का जवाब दिया हो: आपके कैलेंडर में कोई इवेंट सिर्फ़ तब जुड़ेगा, जब आपने ईमेल पर मिले न्योते का जवाब दिया हो.

अहम जानकारी: अगर न्योता भेजने वाला व्यक्ति मेरी पहचान का हो विकल्प चुनने पर, न्योता भेजने वाले लोगों को यह पता चल सकता है कि वे आपकी संपर्क सूची में शामिल नहीं हैं.

यह तय करना कि Calendar में, अन्य लोगों को वे न्योते दिखें या नहीं जिनका जवाब आपने अभी तक नहीं दिया है

अपना कैलेंडर शेयर करते समय, आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि आपको सिर्फ़ वही इवेंट दिखाने हैं जो आपके कैलेंडर पर दिखते हैं या सभी इवेंट. इसमें अनजान लोगों से मिलने वाले न्योते या उन लोगों के न्योते भी शामिल हैं जिन्हें आपने अब तक नहीं दिखाया है. जब मैंने ईमेल से न्योते का जवाब दिया हो या अगर न्योता भेजने वाला व्यक्ति मेरी पहचान का हो का विकल्प चुना जाता है, तब यह विकल्प "मेरे कैलेंडर में न्योते जोड़ें" सेक्शन में दिखता है.

अहम जानकारी:

  • जिन लोगों के पास सिर्फ़ आपकी उपलब्धता देखने की अनुमति है वे इवेंट की जानकारी नहीं देख सकते. शेयर करने की अनुमतियों के बारे में जानें.
  • अगर आपने अन्य लोगों को अपने कैलेंडर में इवेंट के न्योते देखने की अनुमति दी है, तो उन्हें यह जानकारी भी मिल सकती है कि कौनसे इवेंट अब तक आपके कैलेंडर में नहीं जोड़े गए हैं. इससे न्योते मैनेज करने वाले उन लोगों को मदद मिल सकती है जिन्होंने आपको आगे होने वाले इवेंट के न्योते भेजे हों.
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, “सामान्य” सेक्शन में, इवेंट की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. अगर अन्य लोगों के पास मेरे इवेंट देखने या उनमें बदलाव करने की अनुमति है, तो उन्हें मेरे सभी न्योते दिखाएं सेटिंग को बंद करें.

न्योतों से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

ऐसा हो सकता है कि आपने न्योता भेजने वाले व्यक्ति की पहचान की पुष्टि की हो या उसके साथ इंटरैक्ट किया हो, लेकिन फिर भी न्योते पर "न्योता भेजने वाले की जानकारी नहीं है" का निशान दिख रहा हो. ऐसे मामले में पक्का करें कि आपने Google खाते की मदद से, Google के प्रॉडक्ट को उन लोगों की संपर्क जानकारी सेव करने की अनुमति दी हो जिनके साथ आपका इंटरैक्शन होता है.

न्योता भेजने वाले व्यक्ति के सभी नए न्योते आपके कैलेंडर में अपने-आप जुड़ जाएं, इसके लिए मैन्युअल तरीके से भी अपनी संपर्क सूची में, न्योते भेजने वाले लोगों के ईमेल पते जोड़े जा सकते हैं.

अगर न्योता भेजने वाला व्यक्ति मेरी पहचान का हो विकल्प चुनने के बाद भी, आपको अपने Android डिवाइस पर कैलेंडर में स्पैम इवेंट दिखते हैं, तो आपको यह पता लगाना होगा कि किन ऐप्लिकेशन के पास आपके कैलेंडर का ऐक्सेस है.

न्योता भेजने वाले किसी व्यक्ति के नाम से, 'न्योता भेजने वाला व्यक्ति पहचान का है' का निशान हटाना

अगर आपने गलती से न्योता भेजने वाला व्यक्ति पहचान का है पर क्लिक किया है, लेकिन आपको इस व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं है, तो:

  1. contacts.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मुख्य मेन्यू इसके बाद अन्य संपर्क पर क्लिक करें.
  3. इस संपर्क की दाईं ओर, ज़्यादा कार्रवाइयां More इसके बाद मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर आपने किसी व्यक्ति को किसी दूसरे Google प्रॉडक्ट से ब्लॉक किया है, तो वह आपकी संपर्क सूची में अनजान व्यक्ति के तौर पर दिखता है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2480891207236612130
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
88
false
false
false
false