Google Calendar में फ़ोकस टाइम का इस्तेमाल करना

काम करते समय अपना ध्यान भटकने से रोकने के लिए, Google Calendar पर फ़ोकस टाइम इवेंट शेड्यूल करें.

फ़ोकस टाइम इवेंट को शेड्यूल करने पर, ये काम किए जा सकते हैं:

  • Chat की सूचनाएं म्यूट करना
  • मीटिंग के न्योते अपने-आप अस्वीकार कर दिए जाएं.

जानें कि फ़ोकस टाइम को कौन इस्तेमाल कर सकता है

फ़ोकस टाइम इवेंट बनाने के लिए, आपके पास ऑफ़िस या स्कूल वाला खाता होना चाहिए:

फ़ोकस टाइम शेड्यूल करना

अहम जानकारी: सिर्फ़ 'पूरे दिन का व्यू' और 'पूरे हफ़्ते का व्यू' से फ़ोकस टाइम इवेंट बनाए जा सकते हैं. इवेंट के शुरू और खत्म होने का समय डालना ज़रूरी है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. फ़ोकस टाइम इवेंट शेड्यूल करने के लिए, समय चुनें.
  3. इवेंट में सबसे ऊपर, फ़ोकस टाइम पर क्लिक करें.
  4. इवेंट के शुरू और खत्म होने का समय चुनें.
  5. फ़ोकस टाइम से जुड़ी अपनी प्राथमिकताएं सेट करें:
    • Chat पर आने वाले मैसेज की सूचनाएं पाने के लिए, "परेशान न करें" के बगल में मौजूद बॉक्स से चुने हुए का निशान हटाएं.
    • फ़ोकस टाइम के दौरान, मीटिंग के न्योते अपने-आप अस्वीकार किए जाने का विकल्प चुनने के लिए, “मीटिंग के न्योते अपने-आप अस्वीकार कर दिए जाएं” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी:

  • परेशान न करें सेक्शन से चुने हुए का निशान हटाने पर, यह फ़ोकस टाइम वाले नए इवेंट के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग बन जाता है.
  • डिफ़ॉल्ट रूप से, फ़ोकस टाइम में नई और मौजूदा मीटिंग के न्योते अस्वीकार कर दिए जाते हैं. हालांकि, फ़ोकस टाइम की सेटिंग को “सिर्फ़ नई मीटिंग अस्वीकार करें” पर सेट किया जा सकता है.

फ़ोकस टाइम में बदलाव करना या उसे मिटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. फ़ोकस टाइम इवेंट पर क्लिक करें.
    • फ़ोकस टाइम इवेंट पर, हेडफ़ोन हेडफ़ोन का निशान बना होता है.
  3. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • इवेंट में बदलाव करने के लिए:
      1. बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
      2. इसके बाद, अपने हिसाब से बदलाव करें.
      3. सेव करें पर क्लिक करें.
    • इवेंट मिटाने के लिए, इवेंट मिटाएं पर क्लिक करें रिमाइंडर मिटाएं.

फ़ोकस टाइम के दौरान, मीटिंग के अस्वीकार होने का तरीका बदलना

  1. फ़ोकस टाइम इवेंट पर क्लिक करें.
  2. बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. “मीटिंग के न्योते अपने-आप अस्वीकार कर दिए जाएं” में जाकर, इन्हें चुनें:
    • सिर्फ़ नई मीटिंग के न्योते
    • नई और मौजूदा मीटिंग
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

फ़ोकस टाइम इवेंट दोहराना

  1. फ़ोकस टाइम इवेंट पर क्लिक करें.
  2. बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. "दोहराया नहीं जाता है" के बगल में, डाउन ऐरो नीचे तीर पर क्लिक करें.
  4. चुनें कि फ़ोकस टाइम इवेंट को कितनी बार दोहराना है.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

फ़ोकस टाइम इवेंट की निजता सेटिंग बदलना

  1. फ़ोकस टाइम इवेंट पर क्लिक करें.
  2. बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. कैलेंडर के नाम के नीचे, डिफ़ॉल्ट व्यू पर क्लिक करें.
  4. “डिफ़ॉल्ट व्यू” के बगल में मौजूद, डाउन ऐरो नीचे तीर पर क्लिक करें.
  5. सार्वजनिक या निजी को चुनें.

फ़ोकस टाइम इवेंट का रंग बदलना

  1. फ़ोकस टाइम इवेंट पर क्लिक करें.
  2. बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. रंग इवेंट का रंग पर क्लिक करें.
  4. कोई रंग चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: चुने गए रंग को आगे के फ़ोकस टाइम इवेंट के लिए सेव कर लिया जाता है.

फ़ोकस टाइम और Chat की सूचनाओं के बारे में जानकारी

  • Chat की सूचनाओं को सिर्फ़ तब म्यूट किया जा सकता है, जब:
    • आपके संगठन ने Chat की सुविधा चालू की हो.
    • फ़ोकस टाइम को 24 घंटे से कम के लिए सेट किया गया हो.
  • पहली बार फ़ोकस टाइम सेट करने पर, चैट की सूचनाओं के लिए "परेशान न करें" मोड डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहता है.
  • फ़ोकस टाइम सेट करने या उसमें बदलाव करने पर, Chat की सूचनाएं बंद की जा सकती हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13341698043414553072
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false