Google Business Profile के बारे में जानकारी

पुष्टि कराएं

Google Business Profile एक ऐसा टूल है जिसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी मदद से, Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर कारोबार और संगठन की ऑनलाइन मौजूदगी को मैनेज किया जा सकता है. ग्राहक आपके कारोबार को आसानी से खोज सकें, इसके लिए कारोबार की पुष्टि करें. साथ ही, कारोबार की जानकारी में बदलाव करें. 

Business Profile के फ़ायदे

अपनी जानकारी प्रबंधित करना

प्रबंधित करें कि जब Google उपयोगकर्ता आपके कारोबार या उसके उत्पाद औेर सेवाओं को खोजें, तब उन्हें कौनसी जानकारी दिखे. जब लोग आपके कारोबार को Google Maps और Search पर खोजते हैं, तब उन्हें आपके कारोबार के खुले रहने का समय, वेबसाइट, और कारोबार का पता जैसी जानकारी दिख सकती है.

खरीदारों से बातचीत करें

आप अपने ग्राहकों की समीक्षाएं पढ़कर उनका जवाब दे सकते हैं. अपने कारोबार की जानकारी देने के लिए फ़ोटो पोस्ट कर सकते हैं. ऐसे कारोबार जो अपनी प्रोफ़ाइल में फ़ोटो जोड़ते हैं उन्हें ऐसा नहीं करने वाले कारोबार की तुलना में ज़्यादा फ़ायदे मिलते हैं. उन्हें Google Maps पर उनकी जगह का पता लगाने के लिए 42% ज़्यादा अनुरोध और वेबसाइटों पर 35% ज़्यादा क्लिक मिलते हैं.

आपका कारोबार ऑनलाइन कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है और उसे कैसे बढ़ाया जा सकता है

ग्राहकों से जुड़ी अहम जानकारी पाएं. उदाहरण के लिए, वे क्या खोजते हैं और कहां से हैं. आप यह भी जान सकते हैं कि Search और Maps में स्थानीय खोज नतीजों पर दिखने वाले फ़ोन नंबर से, कितने लोग सीधे आपके कारोबार को कॉल करते हैं. अपने कारोबार या उसके उत्पाद और सेवाओं के प्रचार के लिए, आप स्मार्ट कैंपेन बना सकते हैं और उनकी परफ़ॉर्मेंस ट्रैक कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4491460875953662145
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false