रेस्टोरेंट में मिलने वाले मशहूर पकवानों को देखना और उनमें बदलाव करना

Android ऐप्लिकेशन में, Google Maps पर मौजूद, अपनी Business Profile में रेस्टोरेंट के मशहूर पकवानों को देखा जा सकता है. Maps से पकवान, मेन्यू डेटा, और मेन्यू के लिंक भी जोड़े जा सकते हैं.

पकवान की फ़ोटो और नाम आप और आपके ग्राहक दोनों जोड़ सकते हैं. हालांकि, आपने और ग्राहकों ने जो नाम जोड़ें हैं उनमें आपके जोड़ें गए नामों को प्राथमिकता दी जाएगी. अगर आपको लगता है कि कोई पकवान सही नहीं है, तो आप बदलाव के लिए सुझाव दे सकते हैं.

पकवानों को ढूंढना और उनके नाम जोड़ना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Maps Maps खोलें.
  2. खोज बार में अपने रेस्टोरेंट का नाम डालें.
  3. अपनी Business Profile में, मेन्यू और फिर जोड़ें Add पर टैप करें.
  4. पकवान की फ़ोटो जोड़ें.
  5. पकवान का नाम डालें और हो गया पर टैप करें.
    • सलाह: अगर पकवान का सुझाव देना है, तो हां पसंदीदा पर टैप करें या सुझाव नहीं देना है, तो नहीं नापसंद पर टैप करें.

ध्यान दें: Maps की मदद से जोड़ी गई फ़ोटो, आपके कारोबार के लिए सामान्य फ़ोटो सूची में दिखेंगी. अगर फ़ोटो पकवान के नाम से मेल खाती हैं, तो वे पकवानों के तौर पर भी दिखेंगी.

पकवान का नाम जोड़ना, उसमें बदलाव करना या उसे सही करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Maps Maps खोलें.
  2. खोज बार में अपने रेस्टोरेंट का नाम डालें.
  3. मेन्यू पर टैप करें.
  4. उस पकवान के नाम पर टैप करें जिसमें बदलाव करना है:
    • बिना नाम वाली किसी फ़ोटो पर पकवान का नाम जोड़ने के लिए, पकवान का नाम जोड़ें और फिर कोई नाम जोड़ें पर टैप करें.
    • पकवान के नाम में बदलाव करने के लिए, बदलाव का सुझाव दें और फिर पकवान के नाम में बदलाव करें पर टैप करें. हम कुछ ही दिनों में किए गए बदलाव पोस्ट करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हम इसकी गारंटी नहीं देते कि वे पब्लिश किए जाएंगे या नहीं.
    • यह बताने के लिए कि पकवान का नाम गलत है बदलाव का सुझाव दें और फिर पकवान का नाम गलत है पर टैप करें. पकवानों के नामों में किए गए आपके बदलावों को ग्राहकों के बदलावों के मुकाबले प्राथमिकता दी जाएगी.

समीक्षा के लिए पकवान की फ़ोटो या नाम फ़्लैग करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Maps Maps खोलें.
  2. खोज बार में अपने रेस्टोरेंट का नाम डालें.
  3. मेन्यू पर टैप करें.
  4. किसी पकवान की फ़ोटो या नाम फ़्लैग करने के लिए, उस पकवान पर टैप करें जिसे फ़्लैग करना है:
    • किसी पकवान की फ़ोटो को गलत के तौर पर फ़्लैग करने के लिए, बदलाव का सुझाव दें और फिर पकवान को गलत के तौर पर मार्क करें पर टैप करें.
    • किसी पकवान के नाम को गलत के तौर पर फ़्लैग करने के लिए, बदलाव का सुझाव दें और फिर पकवान का नाम गलत पर टैप करें.
    • अगर कोई पकवान आपके रेस्टोरेंट में नहीं मिलता है, तो इसे फ़्लैग करने के लिए, बदलाव का सुझाव दें और फिर पकवान नहीं मिलता पर टैप करें.
    • किसी पकवान के बारे में की गई समीक्षा को फ़्लैग करने के लिए, समीक्षा के बगल में मौजूद, ज़्यादा ज़्यादाऔर फिर समीक्षा की शिकायत करें पर टैप करें.
    • पकवान की फ़ोटो फ़्लैग करने के लिए, फ़ोटो पर टैप करें. सबसे ऊपर दाएं कोने में, फ़्लैग करें समस्या की रिपोर्ट करें पर टैप करें.
      ध्यान दें: सिर्फ़ फ़ोटो में कोई समस्या होने पर इस चरण का सुझाव दिया जाता है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11179076395522102916
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false