कार डीलरशिप के लिए Business Profile में साइन अप करना

Google Search और Maps पर मौजूद, अपनी डीलरशिप की Business Profile का मालिकाना हक पाने के लिए, आपके पास Google खाता होना चाहिए. इससे कई प्रोफ़ाइलों को मैनेज किया जा सकता है. इसके बाद, अपनी डीलरशिप की प्रोफ़ाइल पर दावा किया जा सकता है. अपनी Business Profile पर दावा करने से पहले, हमारा सुझाव है कि पुष्टि करने के विकल्प देख लें.

आपके पास सीधे Search और Maps से अपनी प्रोफ़ाइल को मैनेज करने का विकल्प है. एक ही बार में कई प्रोफ़ाइलें मैनेज करने के लिए, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको Google Search पर एक और प्रोफ़ाइल जोड़नी है, तो तीन बिंदु वाला मेन्यू इसके बाद अपनी नई Business Profile जोड़ें चुनें. 

कार डीलरशिप के लिए कई Business Profile बनाने की सुविधा

कार डीलरशिप के लिए, Google पर कई Business Profile बनाई जा सकती हैं.

  • सभी कार डीलरशिप की प्रोफ़ाइल के साथ-साथ, उनके अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए भी और प्रोफ़ाइलें बनाई जा सकती हैं, जैसे कि बिक्री, पुर्ज़ों या सेवाओं के लिए. प्रोफ़ाइलों की पुष्टि होने के बाद, यह फ़ॉर्म भरें.
  • नई कार डीलरशिप लेने पर भी, बेची जाने वाली सभी नई कार के हर ब्रैंड के लिए अलग प्रोफ़ाइल बनाई जा सकती है.
  • पुरानी कार बेचने वाली डीलरशिप, हर ब्रैंड के लिए अलग प्रोफ़ाइल नहीं बना सकती. ऐसा इसलिए, क्योंकि कारों के ब्रैंड कम समय में बदलते रहते हैं.

कार डीलरशिप के लिए प्रोफ़ाइल बनाना

बिकने वाली नई कारों के हर ब्रैंड की अलग प्रोफ़ाइल बनाने के लिए, नई प्रोफ़ाइल बनाएं. डीलरशिप के अलग-अलग डिपार्टमेंट की प्रोफ़ाइल बनाने के लिए, डीलरशिप के नाम का इस्तेमाल, डिपार्टमेंट के नाम के साथ करें और नई प्रोफ़ाइल बनाएं.

  1. कंप्यूटर पर, Google खाते में साइन इन करें या नया खाता बनाएं.
    • Google खाता बनाने के लिए, अपनी डीलरशिप के ईमेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे: name@yourdealership.com.
  2. प्रोफ़ाइल बनाएं पर जाएं.
  3. अपनी डीलरशिप का नाम डालें. 
    • अगर टाइप करने के दौरान कारोबार के नाम के सुझाव दिखते हैं, तो लिस्ट में से अपनी डीलरशिप के लिए कोई नाम चुना जा सकता है.
  4. कारोबार की कैटगरी खोजें.
  5. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    • सलाह: हम सुझाव देते हैं कि आप बिक्री के लिए “कार डीलर”, मरम्मत के लिए “कार सर्विस”, और पुर्ज़ों की बिक्री के लिए “गाड़ी के पुर्ज़ों का स्टोर” कैटगरी चुनें.
  6. अगर कारोबार के पते पर ग्राहकों को सेवा दी जाती है, तो हां इसके बाद आगे बढ़ें चुनें.
  7. अपनी डीलरशिप का पता डालें.
  8. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    • डीलरशिप की जगह की जानकारी देने के लिए, मैप पर कारोबार का मार्कर भी लगाया जा सकता है.
    • सलाह: अगर कारोबार के पते के अलावा किसी और जगह भी ग्राहकों को सेवा दी जाती है, तो सेवा देने के इलाकों को लिस्ट किया जा सकता है.
  9. अपनी डीलरशिप का मुख्य फ़ोन नंबर या वेबसाइट का यूआरएल डालें.
  10. जारी रखें पर क्लिक करें.
  11. यहां दिए गए विकल्प को चुनकर, पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करें. 
    • अभी पुष्टि करने के लिए: अगर आपका संबंध डीलरशिप से है, तो इसकी पुष्टि करने के लिए कोई विकल्प चुनें.
    • बाद में पुष्टि करने के लिए: बाद में पुष्टि करें इसके बाद बाद में पर क्लिक करें. अपनी डीलरशिप की प्रोफ़ाइल की पुष्टि करने के बाद ही, इसे मैनेज किया जा सकता है.
    • अगर आपके पास अपनी Business Profile को मैनेज करने की अनुमति नहीं है: तो पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, संगठन के उस व्यक्ति को ढूंढें जिसके पास अनुमति हो. अगर डीलरशिप की प्रोफ़ाइल का मालिकाना हक किसी दूसरे व्यक्ति के पास है, तो आपके पास प्रोफ़ाइल के मालिकाना हक का अनुरोध करने का विकल्प उपलब्ध है.

हमसे संपर्क करें

प्रोफ़ाइलों की पुष्टि होने के बाद सहायता टीम से संपर्क करें, ताकि आपके सर्विस डिपार्टमेंट को आपकी डीलरशिप के एक डिपार्टमेंट के तौर पर लेबल किया जा सके. डिपार्टमेंट को लेबल करने का अनुरोध करना.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3450706166347444556
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false