Business Profile में अपने कारोबार के एट्रिब्यूट मैनेज करना

अपने कारोबार को ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर अन्य कारोबारों से अलग दिखाने और ग्राहकों को कारोबार के बारे में जानकारी देने के लिए, अपनी Business Profile में कारोबार के एट्रिब्यूट जोड़ें. उदाहरण के लिए, यह जानकारी शेयर की जा सकती है कि आपका कारोबार, बाहर बैठने और वाई-फ़ाई की सुविधा देता है या नहीं.

ये एट्रिब्यूट, Search, Maps, और Google के अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर आपकी Business Profile में दिखते हैं. अगर आपने प्रोफ़ाइल में कुछ एट्रिब्यूट जोड़े हैं, तो उन एट्रिब्यूट वाली जगहें खोजने पर, आपका कारोबार खोज के नतीजों में दिख सकता है.

अपना कारोबार मैनेज करें

कोई एट्रिब्यूट जोड़ना या उसमें बदलाव करना

अपने कारोबार के बारे में जानकारी देने वाले कुछ एट्रिब्यूट में सीधे तौर पर बदलाव किया जा सकता है. हालांकि, कारोबार पर आने वाले ग्राहकों के इनपुट के आधार पर, कुछ एट्रिब्यूट में जानकारी अपने-आप भर जाती है.

  1. अपनी Business Profile पर जाएं.
  2. प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद ज़्यादा को चुनें.
  3. आपको जिस एट्रिब्यूट कैटगरी में बदलाव करना है उसके बगल में, बदलाव करें बदलाव करें को चुनें.
    • उदाहरण: “सुविधाएं” या “पेमेंट”
  4. आपको जिस एट्रिब्यूट में बदलाव करना है उसके बगल में, हां या नहीं को चुनें.
    • उदाहरण: "वाई-फ़ाई” या “सिर्फ़ नकद में पैसे चुकाए जा सकते हैं”
  5. एट्रिब्यूट अपडेट करने के बाद, सेव करें को चुनें.

अहम जानकारी:

  • आम तौर पर, बदलावों की समीक्षा में 10 मिनट लगते हैं. हालांकि, कभी-कभी इसमें 30 दिन भी लग सकते हैं.
  • कुछ एट्रिब्यूट में बदलाव करने की सुविधा, सिर्फ़ कुछ देशों, इलाकों या कारोबारों की चुनिंदा कैटगरी के लिए ही उपलब्ध है. इसके अलावा, समय के साथ एट्रिब्यूट के नाम बदल सकते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि कारोबारों को खोजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द आसानी से एट्रिब्यूट के साथ मैच कर सकें.

अलग-अलग तरह के एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानकारी

सुलभता से जुड़े एट्रिब्यूट

इन एट्रिब्यूट से आपके कारोबार के बारे में जो जानकारी इकट्ठा की जाती है उससे पता चलता है कि व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वाले लोग, आपके कारोबार के अंदर जाने के रास्ते, शौचालय, बैठने की जगह, पार्किंग, और लिफ़्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं.

कारोबार के अंदर व्हीलचेयर ले जाने की सुविधा है

  • अगर कारोबार के अंदर जाने का रास्ता तीन फ़ीट या एक मीटर चौड़ा है और वहां सीढ़ियां नहीं हैं, तो हां को चुनें.
    • अगर अंदर जाने के रास्ते पर एक या इससे ज़्यादा सीढ़ियां हैं, तो वहां एक स्थायी रैंप होना चाहिए. स्थायी रैंप न होने पर, कम से कम एक ऐसा रैंप होना चाहिए जिसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाकर इस्तेमाल किया जा सके.
  • अगर कारोबार के अंदर जाने के लिए सिर्फ़ घूमने वाले दरवाज़ा लगे हैं, तो नहीं को चुनें.

सलाह: हमारा सुझाव है कि कारोबार के अंदर जाने का रास्ता तीन फ़ीट (एक मीटर) चौड़ा होना चाहिए, ताकि दो लोग आराम से अगल-बगल खड़े हो सकें.

शौचालय में व्हीलचेयर ले जाने की सुविधा है

  • अगर शौचालय के अंदर जाने का रास्ता कम से कम एक मीटर चौड़ा है और वहां सीढ़ियां नहीं हैं, तो हां को चुनें.
    • अगर व्हीलचेयर पर बैठे किसी व्यक्ति को शौचालय के अंदर मौजूद स्टॉल का इस्तेमाल करना है, तो उसके अंदर जाने का रास्ता भी एक मीटर चौड़ा होना चाहिए.

सलाह: हमारा सुझाव है कि शौचालय के अंदर जाने का रास्ता तीन फ़ीट (एक मीटर) चौड़ा होना चाहिए, ताकि दो लोग आराम से अगल-बगल खड़े हो सकें.

बैठने की जगह पर व्हीलचेयर ले जाने की सुविधा है

  • अगर आपके कारोबार की मुख्य जगह पर सीढ़ियां नहीं हैं और व्हीलचेयर पर बैठे किसी व्यक्ति के लिए वहां पर आने-जाने और टेबल पर बैठने की काफ़ी जगह है, तो हां को चुनें.
  • अगर टेबल ऊंची हैं और खड़े होकर उनका इस्तेमाल करना पड़ता है, तो नहीं को चुनें.

पार्किंग में व्हीलचेयर ले जाने की सुविधा है

अगर पार्किंग में कोई ऐसी जगह है जिसे व्हीलचेयर इस्तेमाल करने वालों के लिए रिज़र्व किया गया है, तो हां को चुनें.

अहम जानकारी: इन रिज़र्व जगहों को अक्सर ज़मीन पर खास तरह की पेंटिंग, पोस्टर या निशान से दिखाया जाता है. इन्हें दिखाने का तरीका, देश और इलाके के नियमों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.

लिफ़्ट में व्हीलचेयर ले जाने की सुविधा है

अगर आपका कारोबार बहुमंज़िला इमारत में है और वहां मौजूद लिफ़्ट इतनी बड़ी है कि उसमें व्हीलचेयर आसानी से ले जाई जा सकती है, तो हां को चुनें.

रीसाइकल करने से जुड़े एट्रिब्यूट

ग्राहकों को यह बताने के लिए कि आपका कारोबार रीसाइकल करने की सुविधा देता है और पर्यावरण को ध्यान में रखकर काम करता है, अपनी Business Profile में रीसाइकल करने से जुड़े एट्रिब्यूट जोड़ें.

अपने कारोबार की कैटगरी के आधार पर, इनमें से कोई एक या एक से ज़्यादा एट्रिब्यूट चुनें:

  • बैटरी
  • कपड़े
  • इलेक्ट्रॉनिक सामान
  • कांच की बोतलें
  • खतरनाक घरेलू कचरे
  • इंक कार्ट्रिज
  • लाइट बल्ब
  • मेटल से बने कैन
  • प्लास्टिक बैग
  • प्लास्टिक की बोतलें
  • प्लास्टिक से बना फ़ोम

अहम जानकारी: प्रोफ़ाइल में रीसाइकल करने से जुड़े किसी एट्रिब्यूट को जोड़ने पर, आपका कारोबार खोज नतीजों में रीसाइकल के आइकॉन के साथ दिखता है.

कारोबार की कई प्रोफ़ाइलों पर रीसाइकल करने से जुड़े एट्रिब्यूट जोड़ना

अगर आपका कारोबार 10 या इससे ज़्यादा जगहों पर है, तो Business Profile पर एक साथ कई एट्रिब्यूट जोड़ें. अगर आपके कारोबार की प्रोफ़ाइलों को तीसरे पक्ष की कोई मार्केटिंग एजेंसी मैनेज करती है, तो वह Google Business Profile API की मदद से, आपके कारोबार की जगहों की जानकारी अपडेट कर सकती है.

'कारोबार की पहचान' एट्रिब्यूट

आपकी Business Profile पर 'कारोबार की पहचान' एट्रिब्यूट, आपको दूसरे कारोबारों से अलग दिखाते हैं. इससे, आपके और आपके ग्राहकों के बीच एक मज़बूत रिश्ता बनता है.

आपके पास यह चुनने का विकल्प है:

  • कारोबार का मालिक एशियन मूल का है
  • कारोबार का मालिक अफ़्रीकी मूल का है
  • कारोबार का मालिक लैटिन अमेरिका से है
  • कारोबार का मालिक LGBTQ+ कम्यूनिटी से है
  • कारोबार का मालिक दिव्यांग है
  • कारोबार का मालिक स्थानीय है
  • कारोबार का मालिक रिटायर्ड सैनिक है
  • कारोबार महिला चलाती है
  • छोटा कारोबार
    • फ़्रैंचाइज़ी को छोटा कारोबार नहीं माना जा सकता.
    • जिस कारोबार का सालाना रेवेन्यू एक करोड़ डॉलर से कम होता है उसे छोटा कारोबार माना जाता है.
    • हमारे पास मौजूद जानकारी के आधार पर, आपके कारोबार को अपने-आप छोटे कारोबार के तौर पर मार्क किया जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • अपनी Business Profile के लिए, कारोबार की पहचान बताने वाले एक से ज़्यादा एट्रिब्यूट चुने जा सकते हैं.
  • कारोबार की पहचान बताने वाला कोई एट्रिब्यूट चुनने का मतलब है कि आपने सभी को यह बताया है कि आपके कारोबार का मालिकाना हक, उस पहचान से जुड़े किसी व्यक्ति के पास है.
  • 'कारोबार की पहचान' एट्रिब्यूट के लिए, किसी भी समय ऑप्ट-इन या ऑप्ट-आउट किया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16659606438298278154
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false
false
false