एजेंसी के संगठन को मैनेज करना

संगठन की मदद से, अपनी Google Business Profile को मैनेज किया जा सकता है. Business Profile में हर कंपनी का सिर्फ़ एक संगठन हो सकता है.

आपके पास सीधे Search और Maps से अपनी प्रोफ़ाइल को मैनेज करने का विकल्प है. एक ही बार में कई प्रोफ़ाइलें मैनेज करने के लिए, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको Google Search पर एक और प्रोफ़ाइल जोड़नी है, तो तीन बिंदु वाला मेन्यू इसके बाद अपनी नई Business Profile जोड़ें चुनें. 

संगठन में लोगों को मालिक या सदस्य के तौर पर जोड़ा जा सकता है. अलग-अलग रोल वाले लोग कौन-कौनसे काम कर सकते हैं, यहां इसकी जानकारी दी गई है:

अधिकार संगठन का मालिक संगठन का सदस्य   
संगठन के सदस्यों को जोड़ना और हटाना  
संगठन की जानकारी देखना
संगठन का नाम बदलना
संगठन को मिटाना  

किसी संगठन को बनाना 

Business Profile में संगठन बनाने के लिए, यह तरीका आपनाएं:

  1. business.google.com/agencysignup पर जाएं.
  2. अपनी एजेंसी की वेबसाइट का पता डालें.
  3. अपनी एजेंसी के डोमेन पर दिए गए ईमेल पते से साइन इन करें. 
  4. पुष्टि करें कि यह आपकी एजेंसी का मुख्य Google Business Profile खाता है.
  5. अपनी एजेंसी और अन्य मालिकों के बारे में ज़्यादा जानकारी डालें.
  6. अपना संगठन बनाने के लिए निर्देशों का पालन करें.

संगठन के खातों के बारे में जानकारी

संगठन का खाता, एक तरह का Business Profile होता है. इसे उन तीसरे पक्षों के लिए बनाया गया है जो कारोबार के मालिकों की ओर से जगहों की जानकारी को मैनेज करते हैं. संगठन के खाते से किसी जगह की जानकारी को तभी मैनेज किया जा सकता है, जब संगठन के पास उस जगह से जुड़ी ज़रूरी अनुमति हो. संगठन के खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर जगहों की जानकारी मैनेज करने की ज़िम्मेदारी होती है. किसी उपयोगकर्ता को किसी संगठन में जोड़े जाने से पहले, उनके खाते के पास सीधे तौर पर किसी जगह या लोकेशन ग्रुप का मालिकाना हक या उसे मैनेज करने का अधिकार नहीं होना चाहिए.

मालिक और सदस्य जोड़ना

सिर्फ़ संगठन के मालिक ही उसमें मालिकों और सदस्यों को जोड़ सकते हैं.

अपने संगठन में मालिक या सदस्य को जोड़ने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
  2. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से संगठन को चुनें.
  3. उपयोगकर्ता पर क्लिक करें.
  4. नए उपयोगकर्ताओं को न्योता दें Invite new users पर क्लिक करें. इसके बाद, उस उपयोगकर्ता का ईमेल पता जोड़ें जिसे आपको न्योता भेजना है. उस उपयोगकर्ता को संगठन का मालिक या सदस्य बनने का न्योता भेजा जा सकता है.

मालिकों और सदस्यों को हटाना

किसी संगठन का मालिक ही संगठन के मालिकों और सदस्यों को हटा सकता है. 

अपने संगठन से मालिक या सदस्य को हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
  2. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से संगठन को चुनें.
  3. उपयोगकर्ता पर क्लिक करें.
  4. जिस व्यक्ति को हटाना है उसके नाम के बगल में, हटाएं हटाएं पर क्लिक करें.
  5. हटाएं पर क्लिक करें. 

संगठन का आईडी और दूसरी जानकारी देखना

संगठन की जानकारी देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
  2. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से संगठन को चुनें.
  3. संगठन के लिए उपलब्ध, मेन्यू मेन्यू पर क्लिक करें और जानकारी चुनें.
  4. आपको संगठन का नाम, संगठन का 10 अंकों वाला आईडी, और दूसरी जानकारी दिखेगी.

हो सकता है कि कुछ उपयोगकर्ता समूह सदस्यों के पास संगठन का आईडी देखने की ऐक्सेस न हो. ऐसे में संगठन की आईडी के लिए, संगठन के मालिक से संपर्क करने की कोशिश करें.

संगठन का मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना

किसी संगठन का मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने के लिए, यह तरीका आपनाएं:

  1. Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
  2. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से संगठन को चुनें.
  3. उपयोगकर्ता पर क्लिक करें.
  4. "संगठन" में जाकर, उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. आप जिस उपयोगकर्ता को मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना चाहते हैं, उसे ढूंढें.
  6. उपयोगकर्ता के नाम के बगल में दिए गए ड्रॉपडाउन मेन्यू पर क्लिक करें और मुख्य मालिक चुनें.
  7. अगर इस व्यक्ति को मुख्य मालिक बनाना है, तो ट्रांसफ़र करें पर क्लिक करें.
  8. हो गया पर क्लिक करें.

किसी संगठन को मिटाना

किसी संगठन को मिटाने से पहले, आपको उसमें मौजूद सभी जगहों और उपयोगकर्ताओं की जानकारी को हटाना या ट्रांसफ़र करना होगा. किसी संगठन को मिटाने से वह हमेशा के लिए मिट जाता है.

किसी संगठन को मिटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
  2. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से संगठन को चुनें.
  3. संगठन के लिए उपलब्ध, मेन्यू मेन्यू पर क्लिक करें और जानकारी चुनें.
  4. संगठन मिटाएं पर क्लिक करें.
  5. मिटाएं पर क्लिक करके, इस बात की पुष्टि करें कि इस संगठन को मिटाना है. 
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5847091759701638579
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false