Google पर किसी पोस्ट में बदलाव करना या उसे मिटाना

आप किसी पोस्ट को प्रकाशित करने से पहले या उसके बाद में बदलाव कर सकते हैं या उसे हटा सकते हैं.

Google Search पर मौजूद किसी पोस्ट में बदलाव करना या उसे मिटाना

  1. पक्का करें कि आपने उसी खाते से साइन इन किया हो जिसका इस्तेमाल, आपकी Business Profile को मैनेज करने के लिए किया जाता है.
  2. अपनी Business Profile देखने के लिए, Google पर अपने कारोबार का सही नाम डालकर खोजें. मेरा कारोबार टाइप करके भी, अपनी Business Profile खोजी जा सकती है.
  3. अगर ज़रूरत हो, तो अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल अपडेट करने के लिए, प्रोफ़ाइल देखें को चुनें.
  4. अपडेट सेक्शन में, सभी देखें इसके बाद अपडेट पर क्लिक करें.
  5. आपको जिस पोस्ट में बदलाव करना है या जिसे मिटाना है उसे ढूंढें.
    • किसी पोस्ट में बदलाव करने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • किसी पोस्ट को मिटाने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14342402835716043325
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false