पोस्ट बनाना और उसकी स्थिति पर नज़र रखना

अपना कारोबार मैनेज करें

Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड पर पोस्ट करके ऑफ़र, इवेंट, प्रॉडक्ट, और सेवाओं की जानकारी को सीधे Google Search और Maps पर पब्लिश किया जा सकता है.

पोस्ट के लिए सलाह

अहम जानकारी: जिन पोस्ट के ब्यौरे में फ़ोन नंबर दिए गए होते हैं उन्हें अस्वीकार किया जा सकता है.

  • पक्का करें कि पोस्ट अच्छी क्वालिटी की हो: गलत वर्तनियों, बनावटी वर्णों, बेमतलब के शब्दों, और अपने-आप दिखने वाले या ध्यान भटकाने वाले कॉन्टेंट से बचें.
  • अपनी पोस्ट में सम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल करें: ऐसे कॉन्टेंट को पोस्ट करने से बचें जिसमें किसी तरह की अश्लीलता हो या धर्म का अपमान किया गया हो. इसके अलावा, आपत्तिजनक भाषा, इमेज या वीडियो न पोस्ट करें.
  • सिर्फ़ उन वेबसाइटों के लिंक पोस्ट करें जिन पर आप भरोसा करते हैं: मैलवेयर, वायरस, फ़िशिंग या अश्लील कॉन्टेंट वाले लिंक के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है.
  • कानून के तहत आने वाले प्रॉडक्ट और सेवाएं: अगर आप किसी ऐसे उद्योग में प्रॉडक्ट या सेवाएं देते हैं जो कानून के तहत आता है, तो आप उद्योग के बारे में बताने वाले पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आप प्रॉडक्ट से जुड़े कॉन्टेंट पोस्ट नहीं कर सकते. कानून के तहत आने वाले उद्योगों में आम तौर पर वयस्कों से जुड़ी सेवाएं, शराब, तंबाकू और फ़ार्मास्यूटिकल प्रॉडक्ट, नशीली दवाएं, स्वास्थ्य और चिकित्सा संबंधी डिवाइस, जुए से जुड़ी सेवाएं, आतिशबाज़ी के सामान, हथियार, और वित्तीय सेवाएं शामिल होती हैं.
  • अपनी पोस्ट को परिवार के देखने लायक रखें: ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट ना करें जिसमें अश्लीलता हो या सेक्शुअल ऐक्ट दिखाया गया हो.

सुझावों और नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Maps से पोस्ट बनाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने उसी खाते से लॉग इन किया हो जिसका इस्तेमाल  Business Profile को मैनेज करने के लिए किया जाता है.
  3. अपनी Business Profile खोलने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद, कारोबार पर टैप करें.
  4. प्रमोट करें पर टैप करें. इसके बाद, आपको जिस तरह की पोस्ट बनाने हैं उस पर टैप करें.
  5. पोस्ट बनाने के लिए, उन विकल्पों पर टैप करें जिन्हें आप पोस्ट में जोड़ना चाहते हैं: फ़ोटो, वीडियो, टेक्स्ट, इवेंट, ऑफ़र या अपनी पोस्ट में कोई बटन. अपनी पोस्ट के लिए चुने हुए हर विकल्प से जुड़ी सही और काम की जानकारी डालें.
  6. अपनी पोस्ट प्रकाशित करने या उसकी झलक देखने का विकल्प चुनें.
    • अपनी पोस्ट प्रकाशित करने के लिए: सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर टैप करें.
    • अपने बदलावों की झलक पाने के लिए: झलक देखें पर टैप करें. अगर आप ज़्यादा बदलाव करना चाहते हैं, तो सबसे ऊपर बाईं ओर, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें. ड्राफ़्ट में तब तक बदलाव किया जा सकता है, जब तक कि उसे पब्लिश न कर दिया जाए.

पोस्ट की स्थिति देखना

पोस्ट पब्लिश होने के बाद, हम यह पक्का करने के लिए उसकी समीक्षा कर सकते हैं कि वह, पोस्ट से जुड़े कॉन्टेंट की नीति के मुताबिक है या नहीं.

  • लाइव: Google Search और Maps पर पोस्ट दिखती है, ताकि ग्राहक इसे आसानी से खोज सकें.
  • मंज़ूरी बाकी है: जिस पोस्ट को मंज़ूरी मिलना बाकी है वह Google Search या Maps पर नहीं दिखती है. पोस्ट अपलोड हो रही है, उसकी समीक्षा हो रही है या आपकी प्रोफ़ाइल की पुष्टि नहीं हुई है.
  • मंज़ूरी नहीं मिली: जिस पोस्ट को मंज़ूरी नहीं मिलती वह Google Search या Maps पर ग्राहकों को नहीं दिखती है. पोस्ट की स्थिति के आगे दिखने वाला निशान इसकी जानकारी देता है कि पोस्ट ने कॉन्टेंट की किस नीति का उल्लंघन किया है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6624788525245526267
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false