सुलभता से जुड़ी विशेषताएं आपके कारोबार के बारे में जानकारी इकट्ठा करती हैं, ताकि इसे उन ग्राहकों के साथ शेयर किया जा सके जिन्हें खास सुलभताओं की ज़रूरत है. वर्तमान में सुलभता से जुड़ी विशेषताओं से पता चलता है कि व्हीलचेयर पर बैठे लोग आपके कारोबार के प्रवेश द्वार, शौचालय, बैठने की जगह, पार्किंग और लिफ़्ट तक आसानी से पहुंच सकते हैं या नहीं. विशेषताओं में बदलाव करने का तरीका जानें
व्हीलचेयर से पहुंचने लायक प्रवेश द्वार
अगर आपके कारोबार का प्रवेश द्वार करीब 3 फु़ट चौड़ा है और वहां तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां नहीं हैं तो हां में जवाब दें. 3 फ़ुट (या 1 मीटर) वह कम से कम चौड़ाई है जिसमें दो व्यक्ति एक साथ आराम से खड़े हो सकते हैं. अगर एक या एक से ज़्यादा सीढ़ियां हैं तो वहां एक स्थायी रैंप होना चाहिए, या कम से कम वहां तक पहुंच सकने लायक रैंप ज़रूर होना चाहिए. ऐसे प्रवेश-द्वार जिनमें केवल घूमने वाले दरवाजे लगे हैं, उनके लिए इस विशेषता पर नहीं का निशान लगाया जाना चाहिए.
व्हीलचेयर से पहुंचने लायक शौचालय
अगर शौचालय का प्रवेश द्वार कम से कम एक मीटर चौड़ा है और वहां बिना सीढ़ियां चढ़े पहुंचा जा सकता है तो हां में जवाब दें. अगर व्हीलचेयर में बैठे व्यक्ति के लिए शौचालय में स्टॉल के अंदर जाना ज़रूरी है तो स्टॉल का प्रवेश द्वार भी एक मीटर चौड़ा होना चाहिए. (याद रखें, एक मीटर वह चौड़ाई है जिसमें दो व्यक्ति एक साथ आराम से खड़े हो सकते हैं.)
व्हीलचेयर से पहुंचने लायक बैठने की जगह
अगर कारोबार के मुख्य क्षेत्र में बिना सीढ़ियों के पहुंचा जा सकता है और व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्ति के आने-जाने के लिए वहां काफ़ी जगह है और मेज पर बैठने की सुविधा है तो हां में जवाब दें. अगर सभी मेज ऊंची हैं (उदाहरण, खड़े होकर काम करने की ऊंचाई पर), तो इसका मतलब है कि कारोबार व्हीलचेयर इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के अनुकूल नहीं है.
व्हीलचेयर से पहुंचने लायक पार्किंग
अगर कारोबार का पार्किंग स्थान सुलभता से जुड़ी ज़रूरतों वाले व्यक्तियों को ध्यान में रख कर बनाया गया है तो हां में जवाब दे. इन जगहों में अक्सर ज़मीन पर खास तरह की पेंटिंग, पोस्टर या निशान बनाए जाते हैं (आपके देश और/या क्षेत्र के अनुसार).
व्हीलचेयर से पहुंचने लायक लिफ़्ट
अगर आपके कारोबार की जगह कई मंजिलों वाली इमारत में है और वहां इतनी बड़ी लिफ़्ट है जिसमें व्हीलचेयर भी आ सकती है तो हां में जवाब दें.