अपनी Business Profile को लिंक करने के लिए आए अनुरोधों को मैनेज करना

अगर तीसरे पक्ष की कोई एजेंसी, Google पर आपके कारोबार या प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाने में दिलचस्पी लेती है, तो वह आपकी Business Profile को अपने विज्ञापन खातों से लिंक करने का अनुरोध कर सकती है. वह एजेंसी:

अहम जानकारी:

  • Google Ads आपकी Business Profile के डेटा का इस्तेमाल कर सकता है. इसमें मोहल्ले का पता, फ़ोन नंबर, कारोबार के खुले होने का समय, और व्यापारी/कंपनी की फ़ोटो और वीडियो शामिल हैं. इसमें इनके अलावा, और भी जानकारी शामिल की जा सकती है.
  • अगर आपने कारोबार की प्रोफ़ाइल को Google Ads खाते से लिंक किया है, तो इस खाते से लिंक किए गए सभी Merchant Center खातों की मदद से आपके कारोबार की जगहों की जानकारी देखी जा सकती है.

जब किसी एजेंसी का विज्ञापन खाता, आपकी Business Profile से लिंक होता है, तो वह एजेंसी आपके कारोबार की जानकारी देख सकती है और विज्ञापन दिखा सकती है. हालांकि, एजेंसी के पास कारोबार की जानकारी में बदलाव करने की अनुमति नहीं होती. खाते को कारोबार की सभी जगहों से लिंक किया जा सकता है. इसके अलावा, कारोबार की जगहों के किसी एक ग्रुप से भी लिंक किया जा सकता है.

खाते से जुड़ने के लिए मिले अनुरोध की समीक्षा करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
  2. 'लिंक किए गए खाते' टैब पर क्लिक करें.
  3. अनुरोध विकल्प में, स्क्रोल करके उस अनुरोध पर जाएं जिसकी समीक्षा करनी है.
    • यहां आपको अनुरोध करने वाले का ईमेल पता दिखेगा. इस पते का इस्तेमाल करके, अनुरोध करने वाले से सीधे संपर्क किया जा सकता है.
  4. स्वीकार करें या अस्वीकार करें पर क्लिक करें.

किसी विज्ञापन खाते को अनलिंक करना

कारोबार का विज्ञापन दिखाने से रोकने के लिए, विज्ञापन खाते को अनलिंक किया जा सकता है. अनलिंक करने से पहले, विज्ञापन खाता अपडेट करने वाले व्यक्ति से सलाह लें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
  2. 'लिंक किए गए खाते' टैब पर क्लिक करें.
  3. लिंक किए गए खाते टैब में जाकर, स्क्रोल करके उस खाते पर जाएं जिसे अनलिंक करना है.
  4. अनलिंक करें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2973571735279194719
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false