Business Profile API का इस्तेमाल करना

आम समस्याएं: आप स्प्रेडशीट अपलोड करके, अपने होटल की विशेषताएं अपडेट नहीं कर सकते. होटल की विशेषताएं अपडेट करने के लिए, एपीआई और डैशबोर्ड का इस्तेमाल करें. Business Profile API के बारे में ज़्यादा जानें.

Business Profile ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (एपीआई) को उन डेवलपर के लिए बनाया गया है जो तकनीक का इस्तेमाल करने वाले बड़े कारोबारों और तीसरे पक्षों के लिए काम करते हैं. Business Profile का डेटा मैनेज करने से जुड़े ऐप्लिकेशन बनाने में दिलचस्पी रखने वाले डेवलपर को, Business Profile API के लिए साइन अप करना होगा.

Business Profile API से, डेवलपर ऐसे ऐप्लिकेशन बना सकते हैं जो Business Profile सर्वर पर, सीधे उनके कारोबार की जगह की जानकारी के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं. इन ऐप्लिकेशन की मदद से कारोबार की चेन और तीसरे पक्ष, अपने बड़े और कॉम्प्लेक्स Business Profile खातों को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं.

एपीआई इस्तेमाल करने का तरीका

Business Profile API का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, तकनीक और कोडिंग की अच्छी समझ और जानकारी होना ज़रूरी है. एपीआई से, बड़े पैमाने पर जगहों की जानकारी मैनेज करने के साथ-साथ ये काम भी किए जा सकते हैं:

  • जगह की जानकारी में बदलाव कर सकते हैं
  • ग्राहक की समीक्षाएं और सवाल-जवाब पढ़कर उनका जवाब दे सकते हैं
  • मेन्यू की जानकारी, जैसे कि फ़ोटो, ब्यौरा, और कीमत अपडेट कर सकते हैं
  • जगहों की जानकारी देख सकते हैं
  • ग्राहकों की नई समीक्षाएं देखने के लिए, पुश नोटिफ़िकेशन की सदस्यता ले सकते हैं
  • पोस्ट बना सकते हैं और अपडेट भी कर सकते हैं
  • फ़ोटो जोड़ सकते हैं और ग्राहक की फ़ोटो और वीडियो देख सकते हैं
  • मैनेजर को न्योता भेज सकते हैं और उन्हें हटा सकते हैं
  • घर या दुकान पर सेवा देने वाले कारोबार को मैनेज कर सकते हैं
  • तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म पर पुष्टि कर सकते हैं
  • यह पता कर सकते हैं कि कोई जगह पहले से मौजूद है और उस पर दावा किया जा चुका है
  • उपयोगकर्ता ग्रुप या लोकेशन ग्रुप बना सकते हैं

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17317982342206351690
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false