Business Profile में आपके कारोबार की जानकारी

जब लोग Google पर किसी कारोबार को खोजते हैं, तो वे खोज के नतीजों में दिखने वाले बॉक्स में उस कारोबार की जानकारी देख सकते हैं. बॉक्स में मौजूद जानकारी को Business Profile कहा जाता है. इससे ग्राहकों को आपके कारोबार को खोजने और आपसे संपर्क करने में मदद मिल सकती है.

Dandelion Chocolate Knowledge Panel

कारोबार की कुछ कैटगरी के लिए, Business Profile पर कारोबार की खास जानकारी दिख सकती है. उदाहरण के लिए, होटल की लिस्टिंग में वहां मिलने वाली सुविधाएं दिख सकती हैं. जैसे: वाई-फ़ाई सेवा या स्विमिंग पूल. होटल, Business Profile में अपनी कुछ सुविधाओं में बदलाव कर सकते हैं. रेस्टोरेंट को खोजने वाले लोगों को आस-पास मौजूद रेस्टोरेंट के सुझाव दिख सकते हैं. साथ ही, वे यह भी देख सकते हैं कि कोई जगह उनकी रुचियों और प्राथमिकताओं से कितना मेल खाती है. यह जानकारी, आपकी पसंद से मिलते-जुलते नतीजे के तहत दिखेगी. कारोबार की पुष्टि हो जाने पर, Business Profile अलग दिख सकती है. उसमें अन्य सुविधाएं भी मिल सकती हैं.

खोज के नतीजो में मेरा कारोबार कैसे दिख सकता है?

खोज में कारोबार की जानकारी कई कारकों से तय की जाएगी या नहीं. स्थानीय खोज नतीजों में किसी कारोबार की मौजूदगी उसकी प्रासंगिकता, दूरी और प्रमुखता जैसी सभी बातों पर निर्भर करती है. किसी कारोबार की पुष्टि करने का यह मतलब नहीं है कि उसे खोज के नतीजों में दिखाया ही जाएगा.

पैसे देकर या अनुरोध करके, Google Search या Maps पर बेहतर रैंकिंग नहीं पाई जा सकती. हम खोज से जुडे़ एल्गोरिदम की जानकारी को गोपनीय रखने की पूरी कोशिश करते हैं, ताकि रैंकिंग सिस्टम सभी के लिए एक समान रहे. आस-पास के नतीजे दिखाने वाली खोज रैंकिंग के बारे में ज़्यादा जानें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
295977160708417125
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false