साइन अप करें और अपना व्यवसाय सत्यापित करें

साइन अप करना और अपने कारोबार की जानकारी की समीक्षा करना

Google पर Business Profile के लिए साइन अप करना

अहम जानकारी: जब आप नया कारोबार रजिस्टर करते हैं, तो हो सकता है कि उस जगह पर किसी पुराने कारोबार की प्रोफ़ाइल मौजूद हो. इस पर दावा न करें. इसके बजाय, इसे 'बंद है' के तौर पर दिखाने के लिए, बदलाव करने का सुझाव दें. इसके बाद, अपने कारोबार के लिए नई प्रोफ़ाइल बनाएं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Business Profile मैनेज करने के लिए साइन इन करें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें या नया खाता बनाएं. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    • अपने कारोबार के डोमेन वाले ईमेल के साथ साइन अप करें, क्योंकि यह खाता आपके कारोबार की चेन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. अपने कारोबार या कारोबार की चेन का नाम डालें. अगर आपके कारोबार की कई चेन हैं, तो आप टाइप करते समय दिखने वाले सुझावों में से उस चेन का नाम चुन सकते हैं जिसका नाम आप डालना चाहते हैं.
  3. अपने कारोबार या कारोबार की चेन का पता डालें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    • आपसे मैप पर, कारोबार या कारोबार की चेन की जगह पर मार्कर रखने के लिए भी कहा जा सकता है. अगर आपके कारोबार का कोई ऑफ़िस नहीं है, लेकिन यह सेवा देने के इलाके में काम करता है, तो कारोबार के पते के बजाय, सेवा देने के इलाके का नाम डाला जा सकता है. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें. 
  4. चुनें कि Google Maps पर आपका कारोबार कैसा दिखे.
    • अगर आप अपने कारोबार के पते पर ग्राहकों को सेवा देते हैं, तो:
      1. अपने कारोबार का पता डालें.
      2. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. अगर आप अपने कारोबार के पते से बाहर की जगह पर, ग्राहकों को सेवा देते हैं, तो आप सेवा देने वाले इलाकों का नाम भी सूची में डाल सकते हैं.
    • अगर आप अपने कारोबार के पते पर ग्राहकों को सेवा नहीं देते हैं, तो:
      1. अपने कारोबार का पता डालें.
      2. सबसे नीचे, मैं अपने ग्राहकों को सामान और सेवाएं डिलीवर करता/करती हूं और फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
      3. सेवा देने के इलाकों का नाम डालें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  5. कारोबार किस तरह का है, यह खोजें और चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. फ़ोन नंबर या वेबसाइट का यूआरएल डालें. इसके बाद, पूरा करें पर क्लिक करें.
    • आपने जो जानकारी दी है उसके हिसाब से, आपके पास वेबसाइट बनाने का विकल्प भी होगा. हमारा सुझाव है कि आप अपने कारोबार की सभी चेन के लिए किसी एक कॉल सेंटर का नंबर देने के बजाय, हर जगह के लिए अलग-अलग फ़ोन नंबर या स्टोर पेज दें.
  7. पुष्टि करने का विकल्प चुनें. हमारा सुझाव है कि पुष्टि का अनुरोध करने से पहले, अपनी जानकारी की समीक्षा कर लें.
    • अभी पुष्टि करने के लिए, सबसे ऊपर, लाल बैनर ढूंढें और अभी पुष्टि करें पर क्लिक करें.
    • बाद में पुष्टि करने के लिए, बाद में पुष्टि करें इसके बाद बाद में पर क्लिक करें.
    • कारोबार की चेन की Business Profile मैनेज करने की अनुमति नहीं होने पर, पुष्टि की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती. प्रक्रिया पूरी करने के लिए, आपको अपने संगठन के किसी ऐसे व्यक्ति की मदद लेनी होगी जिसके पास अनुमति है.

अपनी कारोबार की जानकारी की समीक्षा करना

पक्का करें कि आपके कारोबार की जानकारी सही है. जब आप अपने कारोबार की जानकारी की पुष्टि कर देते हैं, तो इसका मतलब है कि Google पर ग्राहक आपकी सारी जानकारी देख सकते हैं.

गलत जानकारी में बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Business Profile के लिए साइन अप करते समय, पुष्टि की प्रक्रिया के दौरान  बाद में पुष्टि करें इसके बाद बाद में पर क्लिक करें.
    • अगर आपके पास एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइल को मैनेज करने का ऐक्सेस है, तो बाईं ओर, मेन्यू खोलें और कारोबार की जगहों की जानकारी मैनेज करें पर क्लिक करें. इसके बाद, वह प्रोफ़ाइल चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  2. बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद जानकारी पर क्लिक करें.
  3. हर उस सेक्शन के बगल में मौजूद बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं. इसके बाद, अपने कारोबार की जानकारी डालें.
  4. लागू करें पर क्लिक करें.

अब जब आपने Business Profile पर दावा कर लिया है या उसे बना लिया है, तो अपनी Business Profile की पुष्टि करें. पुष्टि करने के बाद, आपके कारोबार की जानकारी को Google की सभी सेवाओं पर दिखाया जा सकेगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1018441910462226433
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false