साइन अप करें और अपना व्यवसाय सत्यापित करें

अपने कारोबार की पुष्टि करना

पुष्टि कराएं

Google की सभी सेवाओं पर अपने कारोबार की सटीक जानकारी दिखाने के लिए, अपनी Business Profile की पुष्टि करें.

पुष्टि की सुविधा, आपके कारोबार को ऐसे लोगों से बचाती है जो इसके प्रतिनिधि होने का झूठा दावा कर सकते हैं. Google के प्रॉडक्ट पर अपने कारोबार की जानकारी में बदलाव करने से पहले, आपको प्रोफ़ाइल की पुष्टि करनी होगी.

कारोबार की पुष्टि करने के लिए: 

  1. Google पर अपनी Business Profile बनाएं या उस पर दावा करें. अपनी प्रोफ़ाइल पर दावा करने का तरीका जानें.
  2. किसी प्रोफ़ाइल पर दावा किए जाने पर, हम उस प्रोफ़ाइल की पुष्टि करने के लिए कई विकल्प देते हैं. कारोबारों को पुष्टि करने के लिए मिलने वाले विकल्प अलग-अलग हो सकते हैं. फ़ोन, मैसेज, ईमेल, वीडियो रिकॉर्डिंग, लाइव वीडियो चैट वगैरह की मदद से कारोबार की पुष्टि की जा सकती है. कारोबार की जानकारी लाइव होने के बाद, उसे Business Profile में देखा जा सकता है. अपनी प्रोफ़ाइल देखने के लिए, अलग-अलग तरीके से कारोबार की पुष्टि करने का तरीका जानें खोजें.
  3. अपने हिसाब से कोई एक तरीका चुनें. इसके बाद, स्क्रीन पर दिए गए चरणों का पालन करें.
  4. आम तौर पर, हम पुष्टि की समीक्षा करते हैं. मैन्युअल तौर पर की गई समीक्षाएं, सभी प्रोफ़ाइलों को सुरक्षित रखने में मदद करती हैं. इसमें सात कामकाजी दिन लग सकते हैं.
    • पुष्टि हो जाने पर आपको सूचना मिलेगी.
    • आपने पुष्टि करने का जो विकल्प चुना है, अगर हम उससे आपके कारोबार की पुष्टि नहीं कर पाते, तो आपकी प्रोफ़ाइल पर "पुष्टि कराएं" बटन फिर से दिखने लगेगा. पुष्टि करने के लिए किसी दूसरे तरीके का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  5. Google Search या Maps पर अपने कारोबार का नाम और शहर खोजें या Google Search पर "मेरा कारोबार" खोजें. खोज के नतीजे कई वजहों से अलग हो सकते हैं. हो सकता है कि अलग-अलग व्यक्तियों को अलग-अलग नतीजे दिखें. जानें कि Google, स्थानीय नतीजों की रैंक कैसे तय करता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी सीरीज़ की अगली गाइड पढ़ें. इससे आपको यह पता चलेगा कि कारोबार की जानकारी को ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर बेहतर तरीके से किस तरह से दिखाया जा सकता है.

अगली गाइड पर जाएं
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18094156346192907795
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false