Business Profile में फ़ोटो या वीडियो जोड़ना या हटाना

अपनी Business Profile में पूरी जानकारी देने और ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए, प्रोफ़ाइल में स्टोरफ़्रंट, प्रॉडक्ट, और सेवाओं की फ़ोटो या वीडियो अपलोड करें.

अपनी Business Profile की पुष्टि करने बाद ही, अपलोड की गई फ़ोटो Google पर दिखेंगी.

अपना कारोबार मैनेज करें

फ़ोटो और वीडियो अपलोड करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

Business Profile में अपलोड करने के लिए, फ़ोटो या वीडियो चुनने के बाद, पक्का करें कि:

ऐसे कारोबार जो 10 या उससे ज़्यादा जगहों पर मौजूद हैं वे स्प्रेडशीट की मदद से फ़ोटो अपलोड कर सकते हैं.

सलाह: कारोबार के बाहरी हिस्से की फ़ोटो जोड़ना भी अच्छा आइडिया है, ताकि लोग जब उस जगह पर जाएं, तो आपके कारोबार को देखकर पहचान सकें.

फ़ोटो और वीडियो के लिए दिशा-निर्देश

पक्का करें कि आपकी फ़ोटो और वीडियो, Google के दिशा-निर्देशों और शर्तों के मुताबिक हों. साथ ही, Google की कॉन्टेंट की नीति का पालन करते हों.

फ़ोटो से जुड़े दिशा-निर्देश

अगर आपकी फ़ोटो नीचे दिए गए मानकों को पूरा करती हैं, तो वे Google पर बेहतर दिखाई देंगी:

  • फ़ॉर्मैट: JPG या PNG.
  • आकार: 10 केबी और 5 एमबी के बीच.
  • सुझाया गया रिज़ॉल्यूशन:  720 पिक्सल लंबा, 720 पिक्सल चौड़ा.
  • कम से कम रिज़ॉल्यूशन:  250 पिक्सल लंबा, 250 पिक्सल चौड़ा.
  • क्वालिटी: फ़ोटो का फ़ोकस सही होना चाहिए और उस पर चमक होनी चाहिए. साथ ही, उसमें बड़े बदलाव नहीं किए गए होने चाहिए या फ़िल्टर का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. दूसरे शब्दों में, इमेज वास्तविक होनी चाहिए.

वीडियो से जुड़े दिशा-निर्देश

पक्का करें कि आपका वीडियो नीचे दी गई ज़रूरतें पूरी करता है:

  • अवधि: 30 सेकंड तक
  • फ़ाइल का आकार: 75 एमबी तक
  • रिज़ॉल्यूशन: 720 पिक्सल या इससे ज़्यादा

इस तरह की फ़ोटो जोड़ी जा सकती हैं

आप अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल में इस तरह की फ़ोटो जोड़ सकते हैं:

  • लोगो: यह Google पर आपके कारोबार को पहचानने में ग्राहकों की मदद करता है. लोगो, उन कारोबारों की प्रोफ़ाइल में हाइलाइट होता है जिनमें फ़ोन नंबर या काम के घंटे जैसी बुनियादी जानकारी मौजूद होती है.
  • कवर फ़ोटो: अपनी प्रोफ़ाइल में सबसे ऊपर, ऐसी कवर फ़ोटो लगाएं जो आपके कारोबार को बेहतर तरीके से पेश करती हो. कुछ मामलों में, इस बात की गारंटी नहीं है कि कवर फ़ोटो आपके कारोबार की पहली इमेज के तौर पर दिखेगी.
  • कारोबार की फ़ोटो: अपने कारोबार की खास बातों को हाइलाइट करने के लिए, अलग-अलग फ़ोटो जोड़ें. इससे ग्राहकों का ध्यान खींचा जा सकेगा और उन्हें कारोबार की जानकारी मिल सकेगी. कारोबार की फ़ोटो के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Search की मदद से फ़ोटो या वीडियो जोड़ना

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. कोई फ़ोटो या वीडियो जोड़ने के लिए, Photos इसके बाद फ़ोटो जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. अपनी फ़ोटो या वीडियो चुनें.
    • आपके पास एक साथ कई फ़ोटो या वीडियो चुनने का विकल्प भी है.

ध्यान दें: अपलोड की गई फ़ोटो या वीडियो, Business Profile में दिखते हैं.

Google Search की मदद से कवर या लोगो जोड़ना

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. कवर या लोगो जोड़ने के लिए, Photos इसके बाद कवर या लोगो फ़ोटो जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. अपनी फ़ोटो चुनें.

Google Search की मदद से किसी फ़ोटो या वीडियो को हटाना

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. किसी फ़ोटो या वीडियो को हटाने के लिए, Photos पर क्लिक करें.
  3. स्क्रोल करें और वह फ़ोटो या वीडियो चुनें जिसे हटाना है.
  4. मिटाएं Trash पर क्लिक करें.

ध्यान दें: ग्राहक की जोड़ी गई फ़ोटो हटाने का अनुरोध भी किया जा सकता है. ग्राहक की जोड़ी गई फ़ोटो हटाने का तरीका जानें.

फ़ोटो और वीडियो के अपलोड होने की स्थिति

जब आप कोई फ़ोटो या वीडियो अपलोड करते हैं, तो हम यह पक्का करने के लिए उसकी समीक्षा करते है कि वह हमारी फ़ोटो और वीडियो की नीतियों के मुताबिक है या नहीं. यहां कुछ ऐसी स्थितियां दी गई हैं जो फ़ोटो या वीडियो अपलोड करते समय, आपको दिखेंगी: 

  • अपलोड बाकी है: फ़ोटो या वीडियो अपलोड हो रहा है या उसे प्रोसेस किया जा रहा है. यह भी हो सकता है कि आपकी प्रोफ़ाइल की अभी तक पुष्टि न हुई हो. जो फ़ोटो या वीडियो अभी तक अपलोड नहीं हुआ है वह Google Search या Maps पर ग्राहकों को नहीं दिखता.
  • स्वीकार नहीं किया गया: फ़ोटो या वीडियो को फ़्लैग किया गया है, क्योंकि उसमें नीतियों का उल्लंघन हुआ है. किसी फ़ोटो या वीडियो को फ़्लैग किए जाने के बाद, वह Google Search या Maps पर नहीं दिखता.
  • लाइव: ऐसे फ़ोटो या वीडियो Google Search और Maps पर ग्राहकों को दिखते हैं. 

ध्यान दें: फ़ोटो और वीडियो को आपकी Business Profile पर दिखने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं. 

लोगो का न दिखना

अगर आपके कारोबार का लोगो नहीं दिख रहा है, तो पक्का करें कि आपने अपनी Business Profile में सभी ज़रूरी जानकारी डाली हो. जैसे:

  • नाम
  • मोहल्ले के पते के साथ मान्य जगह
  • कैटगरी
  • फ़ोन नंबर
  • कारोबार के खुले होने का समय

अगर आपने कारोबार की प्रोफ़ाइल के लिए कोई ऐसी कवर फ़ोटो चुनी है जिसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है या अन्य स्रोतों से पता चलता है कि वह फ़ोटो आपके कारोबार को सही तरीके से नहीं दिखा पा रही है, तो ऐसी फ़ोटो का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे किसी उपयोगकर्ता ने अपलोड किया हो.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10306814007142320104
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false