कारोबार की जगहों के ग्रुप की मदद से, अलग-अलग जगहों पर मौजूद कारोबार की जानकारी, कई उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर की जा सकती है.
आपके पास सीधे Search और Maps से अपनी प्रोफ़ाइल को मैनेज करने का विकल्प है. एक ही बार में कई प्रोफ़ाइलें मैनेज करने के लिए, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको Google Search पर एक और प्रोफ़ाइल जोड़नी है, तो तीन बिंदु वाला मेन्यू अपनी नई Business Profile जोड़ें चुनें.
कारोबार की जगहों का ग्रुप बनाने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
- अगर आपका कारोबार दो या उससे ज़्यादा जगहों पर है, तो पेज के सबसे ऊपर दाएं कोने में, कारोबार की जगहों का ग्रुप बनाएं बटन पर क्लिक करें.
- सलाह: अगर आपको यह बटन नहीं दिखता है, तो सबसे ऊपर बाएं कोने में मौजूद 3-लाइन वाले मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, कारोबारी खाता बनाएं पर क्लिक करें.
- कारोबार की जगहों का ग्रुप या कारोबारी खाते का नाम डालें और हो गया पर क्लिक करें.
अगला कदम: