एक साथ कई जगहों के लिए फ़ोटो दिशा-निर्देश

स्प्रैडशीट पर अपने जगह में कोई फ़ोटो जोड़ते समय, नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखें:

  • फ़ोटो इनमें से किसी एक फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए: JPG, PNG, TIFF, BMP.
  • हर फ़ोटो 5MB से छोटी होनी चाहिए.
  • हम 720 x 720 से ज़्यादा पिक्सेल और 3000 x 3000 से कम पिक्सेल वाली फ़ोटो जोड़ने का सुझाव देते हैं.
  • फ़ोटो का लंबा आयाम, उसके छोटे आयाम के दोगुने से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. Google उत्पादों पर लैंडस्कैप फ़ोटो, पोर्ट्रेट फ़ोटो से बेहतर नज़र आते हैं.
  • हर स्थान पर 25 से ज़्यादा अतिरिक्त फ़ोटो नहीं होनी चाहिए.
  • फ़ोटो फ़ोकस में होनी चाहिए, अच्छी रोशनी में होनी चाहिए, उसमें फ़ोटोशॉप से किया गया कोई बदलाव नहीं होना चाहिए और फ़िल्टर का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. इमेज असलियत दर्शाने वाली होनी चाहिए.

अगर आपकी फ़ोटो इन मानकों के अनुसार नहीं हैं, तो शायद हम उन्हें Google उत्पादों पर दिखा न पाएं.

पसंदीदा फ़ोटो

आपकी पसंदीदा फ़ोटो वह फ़ोटो है जिसे आप मैप और खोज परिणामों पर उपयोगकर्ताओं को पहले दिखाना चाहते हैं अपनी स्प्रेडशीट के "पसंदीदा फ़ोटो" कॉलम में "लोगो" या "कवर" डालकर आप अपनी पसंदीदा फ़ोटो के तौर पर कौनसी फ़ोटो तय करना चाहते हैं. अगर आप किसी भी जगह के लिए "पसंदीदा फोटो" सेल खाली छोड़ देते हैं, तो उस जगह आपके लोगो का इस्तेमाल किया जाएगा.

लोगो

हालांकि, आपके लोगो की सहायता से ग्राहक उस समय आपके कारोबार के रंग-रूप की पहचान कर सकते हैं, जब वह आपके स्थान से संबंधित दूसरी फ़ोटो के साथ दिखाई देता है और इससे आपके कारोबार की कहानी बताने में सहायता मिल सकती है.

फ़ोटो की रैंकिंग

हम उपयोगकर्ताओं को किसी कारोबार की सबसे मददगार फ़ोटो दिखाने के लिए और इन फ़ोटो को रैंक करने के लिए कई अलग-अलग संकेतों का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें फ़ोटो का आकार, क्वालिटी और सामग्री शामिल है. हम कारोबार की सबसे अच्छी फ़ोटो को सबसे पहले रखने की कोशिश करते हैं. रैंकिंग एल्गोरिदम में ध्यान दिए जाने वाले कारक निम्न हैं:

  • रिज़ॉल्यूशन: क्या इमेज आकार में काफी बड़ा है?
  • पक्षानुपात: क्या यह बहुत चौड़ा या बहुत लंबा है?
  • फ़ोकस: क्या चित्र धुंधला है?
  • कंट्रास्ट: क्या इमेज हल्के रंग का या चमकीला है?
  • स्रोत: क्या इमेज कारोबार के मालिक या तीसरे पक्ष की ओर से है?

ऐसे कारोबार मालिक जिनकी पुष्टि की जा चुकी है, उनकी फ़ोटो की रैंक अक्सर तीसरे पक्षों की दूसरी फ़ोटो से अच्छी रहती है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2752387414152010893
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false