मालिकाना हक से जुड़े विवादों का समाधान करें

जगह की जानकारी को दो लोग मैनेज कर सकते हैं: मालिक और मैनेजर. Google के प्रत्येक स्थान का केवल एक ही सत्यापित स्वामी हो सकता है. किसी जगह से जुड़ी कारोबार की जानकारी की पुष्टि करने वाला उपयोगकर्ता, अपने-आप उस जगह का मालिक बन जाएगा.

अगर आपको अपने खाते में, "ऐक्सेस ज़रूरी है" स्थिति दिखती है, तो इसका मतलब है कि Google पर किसी अन्य मालिक ने इस जगह की पुष्टि की है.

जब आप किसी अन्य स्वामी के किसी लाइव स्थान से मेल खाने वाला कोई स्थान जोड़ते हैं तो उसे प्रतिलिपि माना जाता है और आपकी स्प्रैडशीट आयात करते समय उस पर ध्यान नहीं दिया जाता.

इस समस्या को हल करने के लिए आपके पास कई विकल्प हैं:

  1. अपने संगठन में जांच-पड़ताल करके पता लगाएं कि आपको किसके साथ मिलकर काम करना है और उन एजेंसियों पर भी गौर करें, जिन्हें शायद आपकी कंपनी ने व्यवसाय की ओर से प्रबंधन का कार्यभार सौंपा हो. जगहों के ग्रुप का मालिकाना हक शेयर करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
  2. अगर आप वर्तमान स्वामी से स्वामित्व के हस्तांतरण का अनुरोध करना चाहते हैं या प्रबंधक के रूप में जुड़ना चाहते हैं तो प्रबंधन से अनुरोध करें. ज़्यादा जानें.
  3. अगर आप चाहते हैं कि वर्तमान स्वामी ही स्थान का प्रबंधन करता रहे तो अपने खाते से स्थान निकाल दें. ज़्यादा जानें.
  4. अगर आप इसका इस्तेमाल सिर्फ़ Google Ads के स्थान एक्सटेंशन को चलाने के लिए करना चाहते हैं तो स्थान को इसी स्थिति में छोड़ दें. ज़्यादा जानें

अगर आपने एक अलग खाते से स्थान का दावा किया था और उस खाते का उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड भूल गए हैं, तो मदद पाने के लिए खाता समस्या निवारक पर जाएं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3840738588341660450
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false