पोस्टकार्ड से Business Profile की पुष्टि करने का तरीका

ज़्यादातर कोड 14 दिनों में पहुंच जाते हैं.

पोस्टकार्ड मिलने में होने वाली देरी से बचने के लिए, जब तक आपको पोस्टकार्ड नहीं मिल जाता, तब तक नए कोड का अनुरोध न करें. साथ ही, अपने कारोबार के नाम, पते या उसकी कैटगरी में बदलाव भी न करें. कारोबार की जानकारी में बदलाव करने या नए कोड का अनुरोध करने पर, हम डाक से भेजा गया कोड रद्द कर देते हैं और नया पोस्टकार्ड भेजते हैं. ऐसा आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है.

अहम जानकारी: कोड डालते समय सावधानी बरतें और पांच से ज़्यादा बार गलत कोड न डालें. ऐसा करने पर, पुष्टि नहीं की जाएगी. अगर पांच से ज़्यादा बार गलत कोड डालने की वजह से पुष्टि न हो पाए, तो आपको अपने Google खाते से वह प्रोफ़ाइल हटानी होगी और नई प्रोफ़ाइल बनानी होगी.

पहला चरण: कोड का अनुरोध करना

ज़्यादातर कोड 14 दिनों में पहुंच जाते हैं.

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. पुष्टि कराएं और फिर पोस्टकार्ड पर क्लिक करें.
  3. कारोबार का सही पता डालें.
  4. कोड का अनुरोध करें.

दूसरा चरण: पुष्टि करने के लिए कोड डालना

कोड मिलने के बाद:

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. “कोड” फ़ील्ड में, पुष्टि करने के लिए पांच अंकों का कोड डालें.
  3. इसके बाद, सबमिट करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी:

  • पुष्टि करने वाला कोड किसी के साथ शेयर न करें.
  • Google कभी भी आपसे पुष्टि करने वाला कोड नहीं मांगता.
  • पुष्टि करने वाला कोड किसी के साथ शेयर न करें. इसे उन तीसरे पक्षों के साथ भी शेयर न करें जो Google पर आपके कारोबार को मैनेज करने में मदद करते हैं.
  • हर कारोबार का कोड यूनीक होता है. इसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.

Google कभी भी आपसे पुष्टि करने वाला कोड नहीं मांगता.

पुष्टि करने वाला कोड किसी के साथ शेयर न करें. इसे उन तीसरे पक्षों के साथ भी शेयर न करें जो Google पर आपके कारोबार को मैनेज करने में मदद करते हैं. जैसे- मार्केटिंग कंपनी. हर कारोबार का कोड यूनीक होता है. इसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.

पुष्टि करने के लिए भेजे गए कोड समझना

अगर कारोबार और उससे जुड़ी किसी जगह की पुष्टि करने के लिए अनुरोध किया जाता है, तो उनकी पुष्टि करने के लिए भेजा गया हर कोड यूनीक होता है. अगर आपने कारोबार का पता अपडेट किया है, तो वही कोड मान्य होगा जिसका अनुरोध आपने मौजूदा पते की पुष्टि के लिए किया है. पुष्टि करने के लिए भेजा गया कोड सिर्फ़ 30 दिनों के लिए मान्य होता है.

ध्यान दें: अगर कारोबार की पुष्टि होने से पहले उसका पता बदला जाता है, तो आपको नए कोड का अनुरोध करना होगा. कारोबारों की पुष्टि के लिए, एक तय समयावधि में सिर्फ़ सीमित संख्या में ही कोशिश की जा सकती है. जब तक प्रोफ़ाइल की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक Business Profile का नाम अपडेट नहीं किया जा सकता.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17977443901755427756
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false