कारोबारी प्रोफ़ाइल के लिए Google से मिले अपडेट मैनेज करना

Google, आपकी Business Profile के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा सटीक जानकारी देने की कोशिश करता है. इसके लिए, वह उपयोगकर्ताओं की रिपोर्ट और लाइसेंस वाले कॉन्टेंट जैसे कई स्रोतों से मिलने वाली जानकारी का इस्तेमाल करता है.
अगर कोई स्रोत, प्रोफ़ाइल की जानकारी के गलत या पुरानी होने की शिकायत करता है, तो Google उस कारोबार की प्रोफ़ाइल को अपडेट कर देता है. कारोबारी, उन अपडेट की समीक्षा कर सकते हैं.

अपडेट मैनेज करना

  1. उस Google खाते में साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने Google Business Profile में साइन अप करने के लिए किया था.
  2. अपनी Business Profile देखने के तरीके:
    • Google पर, अपने कारोबार का सही नाम डालकर खोजें.
    • मेरा कारोबार खोजें.
  3. अगर आपके पास कई प्रोफ़ाइलें हैं, तो जिस प्रोफ़ाइल को मैनेज करना है उसके लिए प्रोफ़ाइल देखें को चुनें.
  4. अपने कारोबार की जानकारी में बदलाव करने के लिए:
    • Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें को चुनें.
    • Google Maps में खोज के नतीजों के ऊपर मौजूद मेन्यू पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद कारोबार की जानकारी को चुनें.
  5. अपने कारोबार की मूल जानकारी के बगल में दिए गए 'Google अपडेट' पढ़ें.
  6. तय करें कि इन अपडेट का क्या करना है:
    • अपडेट में बदलाव करना: आपको जिस सेक्शन के अपडेट में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें. बदलाव करने के बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
    • हर अपडेट को अलग-अलग स्वीकार करना: जिन सेक्शन के अपडेट को स्वीकार करना है उनके बगल में मौजूद, स्वीकार करें पर क्लिक करें.
    • बदलावों को फिर से सबमिट करना: जिन सेक्शन में किए गए बदलावों को पब्लिश करने के लिए फिर से सबमिट करना है उनके बगल में फिर से सबमिट करें पर क्लिक करें.
    • अपडेट खारिज करना और पुराना कॉन्टेंट वापस लाना:
      1. उन सेक्शन पर क्लिक करें जिनसे जुड़े अपडेट आपको खारिज करने हैं.
      2. इसके बाद दिखने वाले फ़ील्ड में, "पुराना कॉन्टेंट वापस लाएं" के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.

सलाह: अगर आपकी प्रोफ़ाइल के लिए Google अपडेट हैं, तो आपको पेज के सबसे ऊपर सूचना मिलेगी.

अपडेट के टाइप

Google, कारोबारी प्रोफ़ाइलों को किसी भी समय अपडेट कर सकता है. Google जिस जानकारी को अपडेट करता है वह सीधे Maps, Search, और Google की दूसरी सेवाओं पर लाइव दिखती है. Google से मिले अपडेट को स्वीकार किया जा सकता है या उनमें बदलाव किया जा सकता है. साथ ही, उन्हें खारिज किया जा सकता है और बदला जा सकता है. अलग-अलग तरह के अपडेट, प्रोफ़ाइल एडिटर में अलग-अलग रंग के टेक्स्ट में दिखते हैं:

  • नीला रंग: वह डेटा जिसे Google ने बदल दिया है.

  • काला या सफ़ेद रंग: Google ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.

एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने और Google से मिले अपडेट के बारे में समझना

अगर एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने वाली स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करके, अपने कारोबार की जगहों की जानकारी में बदलाव किया जाता है, तो 'Google अपडेट' पर कार्रवाई किए बिना भी कारोबार की जगहों की जानकारी को इंपोर्ट किया जा सकता है. ध्यान रखें:

  • अगर आपने पिछली बार अपलोड करने के बाद से किसी खास फ़ील्ड में बदलाव नहीं किया है, तो हम उस फ़ील्ड को अनदेखा कर देते हैं. आपका डेटा नहीं बदला जाता. साथ ही, उस फ़ील्ड के लिए, कोई भी 'Google अपडेट' न तो स्वीकार किया जाता है और न ही खारिज किया जाता है.
  • अगर आप किसी फ़ील्ड की जानकारी बदलते हैं, तो फ़ील्ड की नई वैल्यू को स्वीकार कर लिया जाता है. यह नई वैल्यू, पुरानी वैल्यू और इससे जुड़े सभी 'Google अपडेट' को बदल देती है.
  • किसी फ़ील्ड को खाली छोड़ने पर, Google उस फ़ील्ड को अपडेट कर सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11987661647203047557
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false