Google पर अपनी Business Profile बनाने या उस पर दावा करने का तरीका

बिना किसी शुल्क के अपनी Business Profile बनाना या उस पर दावा करना

इसकी मदद से, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि Google पर आपके कारोबार की जानकारी किस तरह दिखे
आपका कारोबार, Google पर दिखने की सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, यह पक्का करने के लिए Business Profile की पुष्टि करें. अगर प्रोफ़ाइल की पुष्टि के बारे में कोई और सवाल है, तो Business Profile कम्यूनिटी पर जाएं. 
सलाह: अगर आपको अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल के लिए निजी तौर पर मदद और अपनी ज़रूरत के हिसाब से सुझाव चाहिए, तो छोटे कारोबारों के लिए सलाहकार से अपॉइंटमेंट लें.

Google Maps से अपने कारोबार की जानकारी जोड़ें

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps में साइन इन करें.
  2. कारोबार को तीन तरीकों से जोड़ा जा सकता है:
    • खोज बार में अपने कारोबार का पता डालें. बाईं तरफ़, Business Profile में कारोबार जोड़ें पर क्लिक करें.
    • मैप पर कहीं भी राइट-क्लिक करें. इसके बाद, कारोबार जोड़ें पर क्लिक करें.
    • सबसे ऊपर बाईं तरफ़, मेन्यू मेन्यूऔर फिर कारोबार जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. Business Profile में साइन अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Google Maps से अपने कारोबार का दावा करें

  1. अपने कंप्यूटर पर Google Maps खोलें.
  2. खोज बार में कारोबार का नाम डालें.
  3. कारोबार के नाम पर क्लिक करें और सही कारोबार को चुनें
  4. इस कारोबार का दावा करें और फिर अभी प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
    • दूसरे कारोबार को चुनने के लिए, मैं दूसरे कारोबार का/की मालिक हूं या उसे प्रबंधित करता/करती हूं पर क्लिक करें.
  5. कोई पुष्टि विकल्प चुनें और स्क्रीन पर दिए गए चरणों का पालन करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7159051975551989637
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false