अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ भारत में उपलब्ध है.
कारोबार की जानकारी की पुष्टि करने के लिए, आपको Google से WhatsApp पर मैसेज मिल सकते हैं. Google, इस तरह के काम के लिए, आपको कॉल भी कर सकता है या एसएमएस भी भेज सकता है. Google Assistant से आने वाले फ़ोन कॉल के बारे में ज़्यादा जानें.
Google से मिलने वाले WhatsApp मैसेज
अहम जानकारी: Google आपसे निजी या संवेदनशील जानकारी के बारे में कोई सवाल नहीं पूछेगा. अगर आपको नीचे दिए गए नंबर के अलावा, किसी अन्य नंबर से मैसेज मिलते हैं, तो जवाब न दें और कोई जानकारी न दें. धोखाधड़ी वाले कॉल से बचने का तरीका जानें.
Google, WhatsApp पर अपने-आप भेजे जाने वाले मैसेज की मदद से, यह पुष्टि करता है कि आपकी Business Profile में दी गई जानकारी सही है या नहीं. आपको सिर्फ़ Google के पुष्टि किए गए आधिकारिक खाते से मिले मैसेज का जवाब देना चाहिए. इस खाते पर “पुष्टि करने वाला नीले रंग का सही का निशान” होना चाहिए. साथ ही, खाते में यह जानकारी होनी चाहिए:
- संपर्क का नाम: Google Maps India
- संपर्क नंबर: +91 91543 34592, + 91 90634 27853
ऑप्ट आउट करने का तरीका
Google, यह सुविधा बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराता है, ताकि ग्राहकों के लिए कारोबारों की जानकारी अप-टू-डेट रहे. जानें कि Google जो निजी जानकारी इकट्ठा करता है उसे कैसे मैनेज करता है.
- मैसेज से ऑप्ट आउट करने के लिए,
STOP
लिखकर भेजें. - सभी मैसेज मिटाने के लिए,
DELETE
लिखकर भेजें.
Google Assistant से जुड़ी समस्या की शिकायत करना
Google Assistant की मदद से भेजे जाने वाले मैसेज से जुड़ी समस्या की शिकायत करने के लिए, यह फ़ॉर्म भरें.