Google Business Profile को सुरक्षित रखने में मदद करना

Google Business Profile की सुरक्षा के लिए, हमारा सुझाव है कि आप नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

अपने कारोबार की सभी प्रोफ़ाइलों के लिए दावा करना

Google Maps और Search पर अपने कारोबार की सभी प्रोफ़ाइलों पर दावा करें. कृपया ध्यान रखें कि जिन प्रोफ़ाइलों पर दावा नहीं किया गया है उनसे आपके कारोबार को ज़्यादा नुकसान पहुंच सकता है और उनके हाइजैक होने का खतरा ज़्यादा बढ़ जाता है. Google पर अपनी Business Profile बनाने या उस पर दावा करने का तरीका जानें.

आपने Business Profile पर दावा किया है या नहीं, यह देखने के लिए:

Google Search पर:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Search खोलें.
  2. अपने कारोबार का नाम खोजें.
  3. दाईं ओर मौजूद, नॉलेज पैनल को चुनें जो आपके कारोबार की जानकारी दिखाता है:
    1. अगर नॉलेज पैनल में ऐसा लिंक है जिसमें "क्या आप इस कारोबार के मालिक हैं?" या "इस कारोबार पर दावा करें" लिखा है, तो इसका मतलब है कि आपने अब तक Business Profile पर दावा नहीं किया है.
    2. अगर आपने "क्या आप इस कारोबार के मालिक हैं?" पर क्लिक किया है और आपको स्क्रीन पर "कोई दूसरा व्यक्ति इस Business Profile करता है" मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपकी Business Profile पर दावा किया जा चुका है
    3. अगर आपने "क्या आप इस कारोबार के मालिक हैं?" पर क्लिक किया है और आपको अगली स्क्रीन पर "समीक्षाओं का जवाब देने, जानकारी अपडेट करने वगैरह के लिए इस कारोबार को मैनेज करें" मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपकी प्रोफ़ाइल पर अभी तक दावा नहीं किया गया है.

Google Maps पर:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. अपने कारोबार का नाम खोजें.
  3. अगर आपको "इसके बारे में जानकारी" टैब में, "इस कारोबार पर दावा करें" दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपकी Business Profile पर अब तक दावा नहीं किया गया है.

अपनी Business Profile का ऐक्सेस सीमित करना

आपकी Business Profile का ऐक्सेस जितने कम लोगों के पास होगा, उससे छेड़छाड़ होने की संभावना उतनी ही कम होगी. सिर्फ़ उन मालिकों और मैनेजर को Business Profile मैनेज करने की अनुमति दें जिनके पास उस Business Profile का ऐक्सेस है.

कृपया ध्यान दें कि मालिक आपके कारोबार के मालिकाना हक में बदलाव कर सकते हैं और उसे ट्रांसफ़र कर सकते हैं. इसलिए, उन्हें सोच-समझकर जोड़ें. अगर पूर्व कर्मचारी आपके कारोबार से नहीं जुड़े हैं, तो उनसे प्रोफ़ाइल का ऐक्सेस वापस ले लें. अपनी प्रोफ़ाइल के मैनेजर के लिए, दूसरा ईमेल पता इस्तेमाल करें. अगर अपनी Business Profile को मैनेज करने के लिए किसी तीसरे पक्ष को जोड़ा जा रहा है, तो यह पक्का करें कि आपके पास प्रोफ़ाइल का ऐक्सेस बना रहे.

आपकी Business Profile का मालिक या मैनेजर बनने के लिए भेजे जाने वाले ईमेल अनुरोधों पर नज़र रखें. इन अनुरोधों को तब तक स्वीकार न करें, जब तक आप ऐक्सेस का अनुरोध करने वाले व्यक्ति को नहीं जानते.

Google के नाम पर की जाने वाली धोखाधड़ी से सावधान

ऐसे लोगों के फ़ोन कॉल, ई-मेल या मैसेज से सावधान रहें जो पैसे लेकर, आपकी Business Profile से जुड़ी मदद करने का ऑफ़र देते हैं. इसमें Google की सहायता टीम या Google के कर्मचारी होने का दावा करने वाले लोग या कंपनियां शामिल हैं. ध्यान दें कि Google इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है.

अहम जानकारी: Google कभी भी, एक बार इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड (ओटीपी) या व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) नहीं मांगेगा. Google आपकी Business Profile को मैनेज करने के लिए आपसे कभी भी पैसे नहीं मांगेगा. इसमें आपकी Business Profile की पुष्टि करना या उसे बहाल करना जैसी गतिविधि शामिल है.

अगर आपकी Business Profile मैनेज करने के लिए किसी तीसरे पक्ष की सेवाएं ली जाती हैं, तो पक्का करें कि आपके पास अब भी अपनी प्रोफ़ाइल के मालिक के तौर पर ऐक्सेस हो. आपकी सहमति के बिना, प्रोफ़ाइल की सुविधाओं को बदला या बंद नहीं किया जा सकता. ऐसे मामलों में, तीसरे पक्ष की नीति के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है.

ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए, सुरक्षा के सबसे सही तरीकों का पालन करना

अपने Google खाते की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए मज़बूत पासवर्ड इस्तेमाल करें. अपने डिवाइसों को सुरक्षित रखने के लिए, दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा चालू करें और वेब को सुरक्षित तरीके से ब्राउज़ करें. ऑनलाइन सुरक्षित रहने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

तीसरे पक्ष के मैनेजर

हमारी नीतियों का पालन करना

Google Maps और आपकी Business Profile पर किया गया योगदान, असली अनुभव पर आधारित होना चाहिए. साथ ही, यह हमारी नीतियों के मुताबिक होना चाहिए. बनावटी दिलचस्पी और नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है. इन्हें हटा दिया जाएगा. अगर बनावटी दिलचस्पी का पता चलता है, तो आपकी Business Profile पर पोस्ट करने से जुड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.

अपनी Business Profile पर किसी भी तरह की पाबंदी से बचने के लिए, हमारी नीतियों का पालन करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5497213163397350508
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false