प्रॉडक्ट के स्टॉक स्टेटस के काम करने का तरीका समझना

अहम जानकारी: इस सेवा को पहले Pointy कहा जाता था. अब इसे Google में पूरी तरह से इंटिग्रेट कर दिया गया है. Pointy बॉक्स को अब प्रॉडक्ट रीडर कहा जाएगा और Pointy ऐप्लिकेशन को Local Inventory ऐप्लिकेशन.

Google पर प्रॉडक्ट जोड़ने के लिए, Local Inventory ऐप्लिकेशन या प्रॉडक्ट रीडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. Local Inventory ऐप्लिकेशन या प्रॉडक्ट रीडर की मदद से, स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट को Google पर जोड़ने पर, उन्हें बिक्री की फ़्रीक्वेंसी के आधार पर स्टॉक का स्टेटस असाइन किया जाता है.

हर प्रॉडक्ट का एक यूनीक स्कैनिंग पैटर्न होता है. इसका इस्तेमाल करके, यह पता लगाया जाता है कि प्रॉडक्ट के स्टॉक का स्टेटस क्या है. उदाहरण के लिए, अगर हर 20 मिनट में दूध का एक कार्टन स्कैन किया जाता है और फिर उसे अगले पांच घंटे तक स्कैन नहीं किया जाता, तो हम यह तय करते हैं कि वह आइटम स्टॉक में नहीं है.

स्टॉक के स्टेटस के लेबल के बारे में जानकारी

स्टॉक में है

अगर स्कैन करने और बिक्री के पैटर्न के आधार पर, यह पक्का हो जाता है कि वह प्रॉडक्ट उपलब्ध है, तो उसे “स्टॉक में है” के तौर पर लेबल किया जाता है.

सीमित स्टॉक

अगर स्कैन करने और बिक्री के पैटर्न के आधार पर, किसी प्रॉडक्ट के उपलब्ध होने की संभावना कम होती है, तो उसे “स्टॉक सीमित है” के तौर पर लेबल किया जाता है.

स्टॉक में नहीं है

अगर स्कैन करने और बिक्री के पैटर्न के आधार पर, यह पता चलता है कि प्रॉडक्ट स्टॉक में नहीं है, तो उसे “स्टॉक में नहीं है” के तौर पर लेबल किया जाता है.

स्टॉक में नहीं होने वाले प्रॉडक्ट, Google पर नहीं दिखाए जाएंगे. जब कोई प्रॉडक्ट फिर से स्टॉक में आ जाता है और उसे रजिस्टर पर स्कैन किया जाता है, तो वह फिर से “स्टॉक में है” के तौर पर दिखने लगता है.

यह समझना कि प्रॉडक्ट के स्टॉक का स्टेटस कितना सटीक है 

अगर कोई प्रॉडक्ट अक्सर बिकता है, तो उसके स्टॉक का स्टेटस भरोसेमंद होता है. जिन प्रॉडक्ट को अक्सर स्कैन नहीं किया जाता या जिन्हें कभी-कभी ही स्कैन किया जाता है उन्हें “खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी नहीं है” के तौर पर लेबल किया जा सकता है.

इनसे प्रॉडक्ट के स्टॉक के स्टेटस की ज़्यादा सटीक जानकारी मिलती है:

  • स्टोर कितने लंबे समय के लिए खुला रहता है
  • प्रॉडक्ट कितने ज़्यादा स्कैन किए जाते हैं और उनकी बिक्री कितनी ज़्यादा होती है
  • जब खुदरा दुकानदार, पीओएस इंटिग्रेशन पर Local Inventory ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं
  • खुदरा दुकानदार, इन्वेंट्री की संख्या कब उपलब्ध कराते हैं
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9712568721725807791
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false
false