Business Manager के बारे में जानकारी

यह लेख, Business Manager का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है

Business Manager की मदद से, अपने कारोबार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे Google के कुछ ऐप्लिकेशन मैनेज किए जा सकते हैं. कारोबार के लिए ऐप्लिकेशन और स्टोर की प्रोफ़ाइल को जोड़ना, मैनेज करना, और ऐक्सेस करना जैसे काम एक ही जगह से किए जा सकते हैं.

  • ऐप्लिकेशन: आपके पास Google के ऐप्लिकेशन (जैसे- Google Ads) को जोड़ने और तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन (जैसे- Shopify, PayPal) को देखने का विकल्प है. आपके पास यह तय करने की सुविधा भी है कि आपको ऐप्लिकेशन के साथ कितना डेटा शेयर करना है.
  • स्टोर: Search और Maps पर अपने स्टोर की Business Profile जोड़ी जा सकती हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है.
  • लोग और ऐक्सेस: आपके पास यह देखने का विकल्प होता है कि किन लोगों के पास उन ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस है जिनका इस्तेमाल आपके कारोबार के लिए किया जा रहा है. आपके पास लोगों को उन ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस देने और ऐक्सेस में बदलाव करने का विकल्प भी होता है. किसी व्यक्ति के लिए, एक बार में कई ऐप्लिकेशन के ऐक्सेस में बदलाव किया जा सकता है.

Business Manager को कैसे ऐक्सेस किया जा सकता है

Merchant Center, Business Profile या ईमेल पर भेजे गए न्योते से, Business Manager को ऐक्सेस किया जा सकता है.

सुपर एडमिन बनाना

सुपर एडमिन के पास, कारोबार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ऐप्लिकेशन का टॉप-लेवल का ऐक्सेस होता है. वे आपके कारोबार के लिए, ऐप्लिकेशन और लोगों के साथ-साथ उनके ऐक्सेस को मैनेज कर सकते हैं. 'लोग और ऐक्सेस' टैब में जाकर, अपने कारोबार से जुड़े अन्य लोगों को भी सुपर एडमिन बनाया जा सकता है.

सुपर एडमिन इन्हें जोड़ या हटा सकता है:

  • अन्य सुपर एडमिन
  • एडमिन और ऐसे अन्य लोग जिनके पास ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस है
  • Google के ऐप्लिकेशन
  • स्टोर की Business Profile

ध्यान दें: आपके कारोबार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले, Google के ऐप्लिकेशन के एडमिन के पास Business Manager में सिर्फ़ देखने का ऐक्सेस होता है. हालांकि, व्यक्तिगत Google खातों के लिए उनकी अनुमतियां पहले जैसी ही रहती हैं.

अपने Business Manager का नाम बदलना

  1. अपने डिवाइस पर, Business Manager खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, Business Manager के नाम के बगल में, बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. कारोबार का नाम अपडेट करें.
    • कारोबार या कारोबार की किसी विशेषता के बारे में बताने वाला कोई नाम चुनें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह: अगर आपके पास एक से ज़्यादा कारोबार हैं, तो अपने Business Manager के नाम इसके बाद  बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.

Business Manager की प्रोफ़ाइल को मिटाना

अहम जानकारी: अगर Business Manager की प्रोफ़ाइल को मिटाना है, तो पक्का करें कि प्रोफ़ाइल से कोई भी ऐप्लिकेशन या सेवाएं लिंक न हों. प्रोफ़ाइल से GMC खाता लिंक होने पर, लाल रंग का गड़बड़ी वाला मैसेज दिखता है. Business Manager से किसी प्रोफ़ाइल को हटाने के लिए, आपको पहले Business Manager से लिंक किए गए सभी ऐप्लिकेशन और सेवाओं को हटाना होगा.

Business Manager की प्रोफ़ाइल मिटाने के लिए:

  1. अपने डिवाइस पर, Business Manager खोलें.
  2. ज़्यादा और इसके बाद प्रोफ़ाइल मिटाएं पर क्लिक करें.
  3. पॉप-अप में, मिटाएं पर क्लिक करें.

Business Manager से जुड़े हुए Google के ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी

जब Business Manager में, कारोबार के लिए ऐप्लिकेशन जोड़े जाते हैं, तो सुपर एडमिन को मालिक के तौर पर ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस मिल जाता है. ये ऐप्लिकेशन आपका कुछ डेटा, Business Manager के साथ शेयर करते हैं.

  • Google Ads
    • आपके Google Ads खाते का नाम और खाता आईडी
    • आपके कैंपेन, विज्ञापनों, और विज्ञापन ग्रुप के क्लिक और कन्वर्ज़न

Google Ads से शेयर किए जाने वाले डेटा के बारे में जानें.

  • Merchant Center
    • आपके Merchant Center खाते का नाम और आईडी
    • Google Search और Maps पर दिखने वाले आपके प्रॉडक्ट के टाइटल, ब्यौरे, और इमेज
  • Business Profile

Business Profile से शेयर किए जाने वाले डेटा के बारे में जानें.

क्या आपको और मदद चाहिए?

अगर आपको अब भी कोई समस्या है या कोई सवाल पूछना है, तो यह फ़ॉर्म भरें.

false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1014200658520655403
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false