Business Manager और Business Profile के बारे में जानकारी

यह लेख, Business Manager का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है

Business Manager की मदद से, अपने कारोबार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे Google के कुछ ऐप्लिकेशन मैनेज किए जा सकते हैं. कारोबार के लिए ऐप्लिकेशन और स्टोर की प्रोफ़ाइल को जोड़ना, मैनेज करना, और ऐक्सेस करना, सब एक ही जगह से किया जा सकता है.

  • ऐप्लिकेशन: आपके पास Google के ऐप्लिकेशन (जैसे- Google Ads) को जोड़ने और तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन (जैसे- Shopify, PayPal) को देखने का विकल्प है. आपके पास यह तय करने की सुविधा भी है कि आपको ऐप्लिकेशन के साथ कितना डेटा शेयर करना है.
  • स्टोर: Search और Maps पर अपने स्टोर की Business Profile जोड़ी जा सकती हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है.
  • लोग और ऐक्सेस: आपके पास यह देखने का विकल्प होता है कि किन लोगों के पास उन ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस है जिनका इस्तेमाल आपके कारोबार के लिए किया जा रहा है. आपके पास लोगों को उन ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस देने और ऐक्सेस में बदलाव करने का विकल्प भी होता है. किसी व्यक्ति के लिए, एक बार में कई ऐप्लिकेशन के ऐक्सेस में बदलाव किया जा सकता है.

Business Manager के बारे में ज़्यादा जानें.

Business Manager को कैसे ऐक्सेस किया जा सकता है

खाते लिंक होने के बाद, Business Manager को यहां से ऐक्सेस किया जा सकता है:

  • Merchant Center
  • Business Profile
  • ईमेल से भेजा जाने वाला न्योता

Business Profile और Business Manager खातों को लिंक करें.

Business Profile में मौजूद स्टोर को Business Manager से जोड़ें

खाते लिंक होने के बाद, Business Manager का इस्तेमाल करके, खाते में कारोबारी प्रोफ़ाइल जोड़ी जा सकती हैं, अपडेट की जा सकती हैं या उन्हें हटाया जा सकता है.

Business Manager में स्टोर जोड़ने का तरीका जानें.

सवाल भेजें

किसी भी सवाल या समस्या के लिए, Business Manager से संपर्क करने के लिए फ़ॉर्म भरें.

false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5987700951063931110
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false